Chhattisgarh Crime News: समाधान सेल में प्राप्त शिकायत के आधार पर साजा सरकारी शराब दुकान के गार्ड को शराब की खेप सप्लाई करते गिरफ्तार किया गया है।
Chhattisgarh Crime News बेमेतरा. समाधान सेल में प्राप्त शिकायत के आधार पर साजा सरकारी शराब दुकान के गार्ड को शराब की खेप सप्लाई करते गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण में आरोपी गार्ड विवेकानंद ऊर्फ विवेक गोयल (24) ग्राम मोहभट्ठा थाना बेरला के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है ।
Chhattisgarh Crime News : आरोपी सरकारी दुकान में कार्यरत रहते अवैध शराब सप्लाई करते पकड़े जाने पर पृथक से भादवि की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति से समाधान नंबर पर शिकायत प्राप्त हुआ कि साजा क्षेत्र में शराब अवैध बिक्री हो रही है।
Chhattisgarh Crime News : इसके अलावा अन्य थाना क्षेत्रों में शराब के अवैध बिक्री की शिकायत मिली । शिकायत पर पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने समाधान सेल प्रभारी कौशिल्या साहू एवं थाना बेरला, बेमेतरा एवं चौकी खण्डसरा प्रभारी को आवश्यक कार्रवाई करने करने निर्देशित किया।
दो ढाबा संचालकों पर अपराध दर्ज
Chhattisgarh Crime News : एक अन्य नागरिक से समाधान सेल में शिकायत प्राप्त हुआ की बेमेतरा शहर के ढाबो में एवं खण्डसरा क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री एवं लोगों को शराब पीने की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है । जिस पर बेमेतरा शहर के ढाबो को चेक किया गया और पंजाब ढाबा में लोगों को शराब पीने की सुविधा उपलब्ध कराने पर आरोपी इंदर सिंह दत्ता निवासी वार्ड नं. 08 बेमेतरा एवं खण्डसरा चौकी क्षेत्र के राहुल खान पिता जाहीर खान (20) निवासी खण्डसरा के विरुद्ध धारा 36(सी) आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्रवाई किया गया है।
मोटर सायकल से कर रहा था शराब की तस्करी
Chhattisgarh Crime News : शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने साजा शराब दुकान से शराब सप्लायर खोम ऊर्फ राजमरई (36) रिसाली थाना नेवई भिलाई को मोटर सायकल में 40 पौवा देशी शराब परिवहन करते पकड़ा गया । आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है ।
Chhattisgarh Crime News : आरोपी ने पुलिस को बताया कि शराब दुकान का गार्ड विवेकानंद ऊर्फ विवेक गोयल (24) ग्राम मोहभट्ठा थाना बेरला शराब की खेप सप्लाई कर रहा है । सूचना पर गार्ड को 60 पौवा शराब को मोटर साइकिल में परिवहन करते पकड़ा गया। गार्ड ने कोचिया विजय यादव (32) मोहभट्ठा थाना साजा को किया था। जिसके पास से 15 पौवा देशी प्लेन शराब जप्त कर कार्रवाई किया गया है ।