scriptthe health department imposed the duty of sweeper to apply the vaccine | हे राम, स्वीपर लोगों को लगा रहा वैक्सीन, कोरोना टीका का टारगेट पूरा करने स्वास्थ्य विभाग ने लगाई सफाईकर्मियों की ड्यूटी | Patrika News

हे राम, स्वीपर लोगों को लगा रहा वैक्सीन, कोरोना टीका का टारगेट पूरा करने स्वास्थ्य विभाग ने लगाई सफाईकर्मियों की ड्यूटी

locationबेमेतराPublished: Nov 27, 2021 04:52:56 pm

Submitted by:

Dakshi Sahu

सफाई कर्मचारी बारले ने बताया कि कुम्ही में 50 लोगों को टीके लगाना है। 10 लोगों को टीका लगाया जा चुका है। 40 लोगों को शाम तक टीका लगाना जाना है। इ

हे राम, स्वीपर लोगों को लगा रहा वैक्सीन, कोरोना टीका का टारगेट पूरा करने स्वास्थ्य विभाग ने लगाई सफाईकर्मियों की ड्यूटी
हे राम, स्वीपर लोगों को लगा रहा वैक्सीन, कोरोना टीका का टारगेट पूरा करने स्वास्थ्य विभाग ने लगाई सफाईकर्मियों की ड्यूटी
बेमेतरा/ राका. बेमेतरा जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड 19 के रोकथाम के लिए टीके लगाने के टारगेट को पूरा करने के चक्कर में बड़ी लापरवाही सामने आई है। विभाग ने मेडिकल स्टाफ की कमी का हवाला देकर अस्पताल में कार्यरत स्वीपर की वैक्सीनेशन ड्यूटी लगा दी। हद तो तब हो गई जब सफाईकर्मी ने एक दो नहीं शाम तक 40 लोगों को वैक्सीन लगाने के टारगेट का जिक्र किया। उसने बताया कि वो फिलहाल दस से ज्यादा लोगों को घर पहुंचकर वैक्सीन लगा चुका है। जिसमें कई गर्भवती महिलाएं भी शामिल हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.