19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेमेतरा में डबल मर्डर.. युवक ने डंडे से पीट-पीटकर 2 लोगों की ली जान, इलाके में फैली सनसनी

Double Murder Case In Bemetara : सड़क पर दो लोगों पर डंडे से ताबड़तोड़ वार कर हत्या करने वाले आरोपी बद्री यादव को न्यायालय ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई।

less than 1 minute read
Google source verification
बेमेतरा में डबल मर्डर

बेमेतरा में डबल मर्डर

Double Murder Case In Bemetara : सड़क पर दो लोगों पर डंडे से ताबड़तोड़ वार कर हत्या करने वाले आरोपी बद्री यादव को न्यायालय ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई। आरोपी के खिलाफ साजा थाना में 25 मार्च को हत्या का अपराध दर्ज किया गया था। आरोपी युवक को जेल भेज दिया गया है। इसके साथ ही दो-दो हजार रुपए का अर्थदंड भी लगाया गया है। (bemetara murder case) मामले के अनुसार 24 मार्च की रात्रि करीबन 8 बजे बचेड़ी गांव के रहने वाले दोनों युवक अपने-अपने मोटर सायकल में देवकर से गांव वापस बचेड़ी आ रहे थे।

यह भी पढ़े : CG Election 2023 : एक्शन मूड में आई BJP.. पांच राज्यों के भाजपा MLA आएंगे रायपुर, चुनाव के लिए तैयार करेंगे रिपोर्ट

Double Murder Case In Bemetara : डेहरी रोड में पंचु निषाद के घर के सामने बद्री यादव डंडे से मारपीट कर रहा है कि सूचना पर गांव के सरपंच व अन्य लोग वहां पहुंचे। (double murder in bemetara) स्थल पर विनोद यादव एवं सुरेश ध्रुर्वे दोनों रोड पर बेहोश लहुलूहान पडे़ थे। सिर में कई जगह गहरे चोट के निशान थे। दोनों के कपड़ों में खून लगा था। दोनों का मोटर सायकल भी पड़ा था। (crime news) लोगाें ने दोनों को उपचार के लिए शासकीय अस्पताल साजा में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। (2 murders case in bemetara) इसके बाद पुलिस ने गांव के बद्री यादव के खिलाफ दो युवकों की हत्या करने के मामले में धारा 302 भादवि कायम किया था।

यह भी पढ़े : 23.29 लाख का घोटाला करने वाले भ्रष्टाचारियों के खिलाफ शिक्षा विभाग ने लिया एक्शन, BEO समेत 6 को किया सस्पेंड