
बेमेतरा में डबल मर्डर
Double Murder Case In Bemetara : सड़क पर दो लोगों पर डंडे से ताबड़तोड़ वार कर हत्या करने वाले आरोपी बद्री यादव को न्यायालय ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई। आरोपी के खिलाफ साजा थाना में 25 मार्च को हत्या का अपराध दर्ज किया गया था। आरोपी युवक को जेल भेज दिया गया है। इसके साथ ही दो-दो हजार रुपए का अर्थदंड भी लगाया गया है। (bemetara murder case) मामले के अनुसार 24 मार्च की रात्रि करीबन 8 बजे बचेड़ी गांव के रहने वाले दोनों युवक अपने-अपने मोटर सायकल में देवकर से गांव वापस बचेड़ी आ रहे थे।
Double Murder Case In Bemetara : डेहरी रोड में पंचु निषाद के घर के सामने बद्री यादव डंडे से मारपीट कर रहा है कि सूचना पर गांव के सरपंच व अन्य लोग वहां पहुंचे। (double murder in bemetara) स्थल पर विनोद यादव एवं सुरेश ध्रुर्वे दोनों रोड पर बेहोश लहुलूहान पडे़ थे। सिर में कई जगह गहरे चोट के निशान थे। दोनों के कपड़ों में खून लगा था। दोनों का मोटर सायकल भी पड़ा था। (crime news) लोगाें ने दोनों को उपचार के लिए शासकीय अस्पताल साजा में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। (2 murders case in bemetara) इसके बाद पुलिस ने गांव के बद्री यादव के खिलाफ दो युवकों की हत्या करने के मामले में धारा 302 भादवि कायम किया था।
Published on:
19 Aug 2023 02:28 pm
बड़ी खबरें
View Allबेमेतरा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
