
मजदूरों से भरी ट्रेक्टर ट्रॉली पलटी, दो महिलाओं की मौत, दस से ज्यादा घायल
बेमेतरा. जिला मुख्यालय से 15 किमी. दूर मजदूरों से भरी ट्रेक्टर ट्रॉली (Road accident in Bemetara) पलटने से दो महिलाओं की मौत हो गई। वहीं दस से ज्यादा लोग घायल हैं। बेमेतरा थाना टीआई राजेश मिश्रा ने बताया कि बुधवार सुबह लगभग आठ बजे ट्रेक्टर ट्रॉली में सवार होकर 25 से ज्यादा महिला और पुरुष खेत में काम करने के लिए ग्राम करहि से रवेली जा रहे थे। इसी बीच बांध के पास अचानक ड्राइवर के ब्रेक लगाने से ट्रेक्टर ट्रॉली पलट गई। उसमें सवार दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान तुलसा निषाद उम्र 35 वर्ष और राधा वर्मा उम्र 50 वर्ष के रूप में की गई हैं। दोनों ही महिलाएं ग्राम करही की निवासी थी।
दोनों गांव के मध्य हुआ हादसा
पुलिस ने बताया कि हादसा आज सुबह ग्राम करहि और रवेली के बीच में हुआ। घायलों ने बताया कि ट्रेक्टर में सवार सभी लोग मजदूरी करने के लिए जा रहे थे। ट्रॅाली पलटते ही मदद के लिए चीख पुकार मच गई। रास्ते से गुजर रहे ग्रामीणों ने किसी तरह ट्रॉली में फंसी महिलाओं और पुरुषों को बाहर निकाला। हादसे में दस से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। वहीं गंभीर रूप से घायल दो लोगों को उपचार के लिए रायपुर रेफर किया गया है।
हादसे के बाद सदमे में ग्रामीण
खेत में मजदूरी करने जाते वक्त हुए हादसे से ग्राम करही के ग्रामीण सदमे में है। इधर ट्रेक्टर ट्रॉली पलटने की घटना पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। पुलिस ने इस घटना के संबंध में मामला दर्ज करते हुए मर्ग कायम कर लिया है। वहीं ड्राइवर सहित अन्य लोगों से पूछताछ की जा रही है। इधर मृतकों के शव को जिला चिकित्सायल के माच्र्युरी में भेजा गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।
Published on:
25 Sept 2019 10:08 am
बड़ी खबरें
View Allबेमेतरा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
