तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत, पानी में एक साल की बच्ची की लाश तैरता देख बेसुध हुई मां
बेमेतराPublished: Jul 15, 2020 01:20:22 pm
बेमेतरा जिले के दो अलग-अलग गांवों में तालाब में डूबने से दो अबोध बच्चों की मौत हो गई। साजा थाना के ग्राम काचरी में एक वर्ष 2 माह के बालिका व बेरला थाना के ग्राम बारगांव मटिया में 5 वर्षीय बालक की मौत हुई है। (Drowning death in Bemetara)


तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत, पानी में एक साल की बच्ची की लाश तैरता देख बेसुध हुई मां
बेमेतरा. जिले के दो अलग-अलग गांवों में तालाब में डूबने से दो अबोध बच्चों की मौत हो गई। साजा थाना के ग्राम काचरी में एक वर्ष 2 माह के बालिका व बेरला थाना के ग्राम बारगांव मटिया में 5 वर्षीय बालक की मौत हुई है। हादसे के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को विवेचना में लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार साजा थाना के ग्राम काचरी में सोमवार को शाम 6 बजे के करीब घर के सामने तालाब में डूबने से 14 माह की बच्ची काजल साहू की मौत हो गई।