
बेमेतरा. बिना बताए घर से लापता हुई दो नाबालिग बालिकाओं को पुलिस ने साजा से बरामद कर लिया है। उन्हें चार लड़कों के पास से बरामद किया गया है। लड़कों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। नाबालिगों को बेमेतरा महिला सेल भेज दिया गया है, जहां उनका बयान दर्ज किया जा रहा है।
रिश्तेदारों के यहां नहीं मिली लड़कियां
पुलिस के अनुसार शुक्रवार को साजा थाना क्षेत्र के दो नाबालिग बालिका अचानक लापता हो गई। परिजन ने रातभर आसपास रहने वाले रिश्तेदारों के यहां पतासाजी की, लेकिन उनका कहीं पता नहीं चला। सुबह साजा थाने में पहुंच कर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दी दबिश
आरोपियों की पतासाजी के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि दो नाबालिग साजा में लड़कों के साथ दिखी हैं। इसके बाद पुलिस ने लड़कों के यहां दबिश दी और उनके पास से लड़कियों को बरामद कर लिया। अब लड़कियों का बयान दर्ज किया जा रहा है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
26 Aug 2019 07:10 am
बड़ी खबरें
View Allबेमेतरा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
