21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आखिर ऐसी कौन सी समस्या है जिसे पालिका और पीडब्ल्यूडी आठ साल में नहीं कर पाए हल

नगर के वार्ड 2 के सडक़ किनारे रहने वालों को निकासी के बनाई गई नाली के दुरुस्त नहीं होने के कारण नरकीय जीवन जी रहे हैं।  

2 min read
Google source verification
water logging

water logging

बेमेतरा. नगर के वार्ड 2 के सडक़ किनारे रहने वालों को निकासी के बनाई गई नाली के दुरुस्त नहीं होने के कारण नरकीय जीवन जीना पड़ रहा है। बरसात के दिनों में रहवासियों की परेशानी और बढ़ गई है। स्थिति को देखते हुए पीडि़त परिवार पीडब्ल्यूडी कार्यालय के सामने धरना देने की बात कह रहा है।

पानी भरे रहने से जीना हुआ दूभर

बेमेतरा-नवागढ़ तिगड्डा के पास सडक़ किनारे रहने वाले सुरेश तिवारी के घर में बीते 15 दिनों से नाली का गंदा पानी 2 फीट तक भरा हुआ है, जिसके कारण परिवार का जीना दूभर हो चुका है। तिवारी ने बताया कि 8 वर्ष पूर्व जब से नवागढ़ सडक़ का निर्माण हुआ है, तब से वह जलभराव की समस्या से जूझ रहा है। बार-बार बार पुलिया के जाम होने के कारण घर में पानी भर जाता है।

कार्यालयों के चक्कर लगाकर थक चुका

तिवारी ने बताया कि जलभराव की समस्या से निजात पाने के लिए वह अब तक 100 बार पालिका व लोक निर्माण विभाग कार्यालय का चक्कर लगा चुका है, लेकिन आज तक उसकी समस्या का निराकरण नहीं किया गया है। मकान के पानी में डुबे होने की वजह से दो परिवार प्रभावित हैं, जिनके अनुसार, सडक़ के साथ-साथ नाली का निर्माण लोक निर्माण विभाग द्वारा कराया गया है, लेकिन सफाई व देखरेख का जिम्मा पालिका का है। लेकिन जब भी नाले को दुरुस्त करने की बात आती है, तो दोनों विभाग एक-दूसरे पर दोषारोपण करने लगते हैं।

अब धरने पर बैठने की तैयारी

तिवारी ने बताया कि समस्या को लेकर कलक्टर जनदर्शन में भी वह आवेदन लगा चुका है, जहां से भी उसे राहत नहीं मिली है। प्रभावित ने बताया कि नाली का पानी भरे होने के कारण उसका परिवार कभी भी महामारी का शिकार हो सकता है। ऐसी स्थिति में आने वाले दिनों में लोक निर्माण विभाग के सामने अकेले धरने पर बैठकर समस्या के निराकरण की मांग करेंगे।