
शराब पीने के बाद पति करता था गंदी हरकत, तंग आकर महिला ने कर ली आत्महत्या, आरोपी पति को सालभर से ढूंढ रही पुलिस
बेमेतरा. शराब की वजह से कई घर तबाह हो रहे हैं। कई लोगों की जान जा चुकी है। इसके बावजूद इस सामाजिक बुराई पर आज तक विराम नहीं लग पाया है। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के समय कांग्रेस ने प्रदेश में शराबबंदी का वादा किया था, लेकिन आज तक शराब दुकानें बंद नहीं हो पाई है। शराब की वजह से जिले में फिर एक विवाहित महिला को खुदकुशी करनी पड़ी है। पति के शराब पीने और प्रताडि़त करने से परेशान होकर महिला ने आत्महत्या कर ली। अब पुलिस ने पति कमलेश वर्मा के खिलाफ धारा 306 का मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी अभी पकड़ से बाहर है।
परपोड़ी थाना के ग्राम हाथीडोब का मामला
पुलिस के अनुसार साजा के थाना परपोड़ी के ग्राम हाथी डोब में 24 अक्टूबर 2018 को चंद्रकला वर्मा पति कमलेश वर्मा (31) ने जहर खाकर जान दे दी थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच की। मृतका के पिता भीखू वर्मा, मां पुरइन बाई व अन्य परिजन का बयान लिया था।
आए दिन झगड़ा और मारपीट से थी परेशान
बयान में यह बात सामने आई कि पति कमलेश शराब पीकर उससे झगड़ा और मारपीट करता था। 23 अक्टूबर को भी मारपीट की थी। 24 अक्टूबर को चंद्रकला ने जहर सेवन कर लिया। उसे एम्स रायपुर में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी 14 नवंबर 2018 को मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद प्रकरण जांच में लिया गया था।
Published on:
28 Aug 2019 07:12 am
बड़ी खबरें
View Allबेमेतरा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
