
दारू पीकर दुकान के सामने कर गाली-गलौज करना नहीं आया रास, चार लोगों ने पीट-पीटकर युवक की हत्या की,दारू पीकर दुकान के सामने कर गाली-गलौज करना नहीं आया रास, चार लोगों ने पीट-पीटकर युवक की हत्या की,दारू पीकर दुकान के सामने कर गाली-गलौज करना नहीं आया रास, चार लोगों ने पीट-पीटकर युवक की हत्या की
बेमेतरा. बेमेतरा जिले के ब्लॉक मुख्यालय साजा से लगे ग्राम भरदा में एक बार फिर खूनी वारदात हुई है। पुरानी रंजिश व आपसी विवाद के चलते 38 वर्षीय युवक की लोहे के पाइप से मारकर हत्या कर दी गई है। घटना रविवार देर रात की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक पप्पू उर्फ घनश्याम रात में शराब के नशे में देवराज साहू के दुकान के पास गाली गलौज कर रहा था। जिससे आवेश में आकर देवराज और उसका साले बैसाखु साहू, पुत्र योगेश्वर और नरेश ने लोहे के पाईप से हमला कर दिया। जिससे मौके पर ही पप्पू की मौत हो गई।
पुलिस ने चारों आरोपियों को किया गिरफ्तार
घटना की जानकारी मिलते ही साजा पुलिस मौके पर पहुंची और चारों आरोपी को गिरफ्तार कर साजा थाने लाया गया है। साजा थाना टीआई हरप्रसाद पांडेय ने बताया कि मृतक के शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है। चारों आरोपी पुलिस के कब्जे में है। पुलिस दोनों पक्षों से पूछताछ कर रही है। हत्या की मुख्य वजह आपसी विवाद निकलकर सामने आया है।
Published on:
26 Jul 2021 01:02 pm
बड़ी खबरें
View Allबेमेतरा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
