
Big Breaking: जिला सहकारी केंद्रीय बैंक का ताला तोड़कर घुसे चोर, महत्वपूर्ण दस्तावेज और कंप्यूटर को आग के हवाले
बेमेतरा. जिला सहकारी केंद्रीय बैंक कुसमी में बीती रात चोरी का प्रयास किया गया। चोरी की नीयत से घुसे बदमाशों ने बेरला थाना अंतर्गत आने वाले सहकारी बैंक के दस्तावेजों को आग के हवाले कर दिया। शनिवार सुबह घटना की सूचना मिलते ही मौके पर बेरला पुलिस पहुंचकर जांच कर रही है। बैंक कर्मियों से इस मामले में पूछताछ की जा रही है।
तिजोरी और गेट का तोड़ा ताला
कुसमी जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के गेट का ताला तोड़कर घुसे चोर तिजोरी तक पहुंच गए थे। बेरला पुलिस ने बताया कि जिस रूम में तिजोरी रखी गई है वहां का भी ताला टूटा हुआ मिला है, लेकिन तिजोरी से रुपए गायब नहीं हुए है। इधर चोरों ने बैंक के कंप्यूटर, ऑफिस के सामान सहित महत्वपूर्ण दस्तावेजों को आग के हवाले कर दिया।
सुबह चौकीदार के ताला खोलने पर जलकर खाक दस्तावेज मिले। इधर बैंक का ताला टूटने से कर्मियों में हड़कंप मच गया। वहीं सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जांच कर रही है।
Published on:
05 Jan 2019 12:40 pm
बड़ी खबरें
View Allबेमेतरा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
