. ग्राम बंजारीढाल से बीती रात सोमवार करीब 11 बजे प्रसूति के लिए एक महिला को लेकर शाहपुर अस्पताल आ रहा 108 वाहन मगरडोह के पास खड़े ट्रक से टकरा गया। घटना के बाद पायलट मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला को शाहपुर अस्पताल पहुंचाया। थाना प्रभारी राजेंद्र धुर्वे ने बताया कि सड़क दुर्घटना में प्रसूति के लिए शाहपुर अस्पताल 108 से आ रही शिवरती नवेसकर और उसके पिता राम सेवक को चोट आई है। घटना के बाद 108 वाहन क्षतिग्रस्त हो गया है।