
DJ dance Dispute: बैतूल के मुलताई के पारडसिंगा गांव में एक बारात के दौरान डीजे पर नाचने को लेकर विवाद हो गया। इस झगड़े में एक युवक ने जेब से चाकू निकालकर तीन युवकों पर हमला कर दिया, जिससे तीनों घायल हो गए। पुलिस ने फरियादी अनुराग हिवरखेड़े की रिपोर्ट पर आरोपी पवन साहू के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
फरियादी अनुराग हिवरखेड़े (20) निवासी शंकर नगर, लोहिया वार्ड, बैतूल थाना गंज ने बताया कि वह अपने दोस्तों लोकेश बिजवे, दीपक खवादे और धनराज साहू के साथ 15 मई की रात करीब 10 बजे ग्राम पारडसिंगा एक शादी समारोह में गया था। मुलताई छिंदवाड़ा रोड स्थित पारडसिंगा तिराहा के पास एक घर के सामने बारात में डीजे चल रहा था, जहां सभी दोस्त डांस कर रहे थे।
इस दौरान पवन साहू निवासी ग्रीन सिटी, विवेकानंद वार्ड, बैतूल यहां आया और जोर-जोर से डांस करने लगा, जब सभी दोस्त उससे थोड़ा दूर हो गए, तो उसने अपनी जेब से चाकू निकाला और उसे लहराते हुए नाचने लगा। अनुराग और उसके दोस्तों ने उसे चाकू के साथ डांस करने से रोका, तो पवन साहू ने मां-बहन की गालियां देते हुए चाकू से हमला कर दिया।
इस हमले में अनुराग के बाएं कंधे पर चाकू लगा, दीपक खवादे की दाहिनी कोहनी के पास चाकू लगने से चोट आई और लोकेश बिजवे के सिर पर ऊपर चाकू लगने से चोट पहुंची। अभिषेक सोनी, उमेश ठाकुर और बिट्टू हिवरखेडे ने बीच-बचाव किया, लेकिन पवन साहू ने सभी को धमकी दी कि अगर थाने में रिपोर्ट की तो वह उन्हें जान से खत्म कर देगा।
इसके बाद घायलों को सरकारी अस्पताल मुलताई ले जाकर प्राथमिक उपचार कराया गया और फिर मुलताई थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस ने आरोपी पवन साहू के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 296, 118(1) और 351(3) के तहत मामला दर्ज किया है।
Updated on:
18 May 2025 11:35 am
Published on:
18 May 2025 10:49 am
बड़ी खबरें
View Allबेतुल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
