
पांच दिन बाद लोगों को मिल रहा ३० मिनट पानी
मुलताई. नगर में इन दिनों नगर पालिका द्वारा पांच दिनों के अंतराल में जल प्रदाय किया जा रहा है जिसमें मात्र तीस मिनट नल चालू किया जा रहा है। छठवे दिन नल आने से लोग पानी भरने के लिए टूट पड़ते हैं तथा कम समय के लिए पानी आने से लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है जिससे लोगों में रोष व्याप्त है। नागरिकों के अनुसार अभी दो माह और ग्रीष्मकाल के गुजारना है लेकिन अभी से जल प्रदाय की स्थिति बिगड़ गई है तो आगे दो माह में क्या होगा। नागरिकों के अनुसार नलों में गंदा पानी भी आ रहा है जिसकी शिकायत कई बार नगर पालिका में करने के बावजूद सुनवाई नहीं हो रही है जिससे लोगों को मजबूरी में दूषित पानी का ही उपयोग करना पड़ रहा है। नागरिकों के अनुसार बिना छाने या उबाले पानी का उपयोग नहीं किया जा सकता अन्यथा लोग बीमारियों की चपेट में आ जाएगें। नगर पालिका को शुद्ध जल प्रदाय करना चाहिए लेकिन अभी पानी की स्थिति यह है कि बर्तनों में पानी भरने के बाद कचरे एवं गंदगी जम जाती है।
इधर नगर पालिका अधिकारियों द्वारा बताया जा रहा है कि इस वर्ष बारिश कम होने से जलस्तर तेजी से कम होते जा रहा है। फिलहाल पुराने जलस्रोतों से पानी निकाला जा रहा है वहीं नए जलस्रोतों की तलाश कर रहे हैं। नगर की पेयजल व्यवस्था फिलहाल पूरी तरह चंदोरा पर निर्भर हो गई है।
यदि चंदोरा के बोर जल उगलना बंद करते हैं तो नगर में पानी की त्राहि-त्राहि मच सकती है इसलिए चंदोरा के किसानों से भी पानी लिया जा रहा है। गौरतलब है कि नगर को पेयजल संकट से मुक्ति दिलाने के लिए बनाई गई हरदौली जलावर्धन योजना का निर्माण पूर्ण नहीं होने से वर्तमान में नगर को जल संकट से जूझना पड़ रहा है वहीं योजना पूरे होने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं।
Published on:
21 Apr 2019 11:26 am
बड़ी खबरें
View Allबेतुल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
