22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रिश्वत कांड के बाद कलेक्टर ने ली राजस्व अधिकारियों की क्लास

तहसील कार्यालय के पटवारी एवं आरआई द्वारा सीमांकन के बदले रिश्वत मांगे जाने की घटना के बाद कलेक्टर

less than 1 minute read
Google source verification

image

Mukesh Kumar Sharma

May 06, 2015

betul

betul

बैतूल।तहसील कार्यालय के पटवारी एवं आरआई द्वारा सीमांकन के बदले रिश्वत
मांगे जाने की घटना के बाद कलेक्टर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बुधवार को जिले
के राजस्व अधिकारियों की एक बैठक बुलाई।


मैराथन चली इस बैठक में
कलेक्टर ज्ञानेश्वर बी पाटील ने राजस्व अधिकारियों से कहा है कि वे अपने कार्यालयों
की कार्यशैली में पारदर्शिता लाएं। साथ ही सुनिश्चित करें कि भूमि स्वामियों को
बंटवारा, सीमांकन जैसे कार्यो में असुविधा न हो। उन्हें भूअधिकार व ऋण पुस्तिका
उपलब्ध कराने का कार्य भी बिना किसी शिकवे शिकायत के संपन्न हो।

पटवारियों
पर नियंत्रण रखें


कलेक्टर ने कहा कि अनुविभागीय राजस्व अधिकारी एवं
तहसीलदार अपने अधीनस्थ राजस्व निरीक्षक व पटवारियों पर नियंत्रण रखें तथा उनके
कार्य की नियमित मानिटरिंग करें। यह सुनिश्चित किया जाए कि राजस्व निरीक्षक अथवा
पटवारी से किसी किसान को अनावश्यक परेशानी न आए। इस दौरान कलेक्टर ने राजस्व
प्रकरणों के निराकरण, बैंक रिकवरी, अतिक्रमण हटाओ मुहिम जैसे कार्यो की भी समीक्षा
की एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

विकास कार्यो की
समीक्षा


कलेक्टर द्वारा जिपं सीईओ सौरभ कुमार सुमन के साथ सीईओ जनपद
पंचायत एवं राजस्व अधिकारियों की संयुक्त बैठक भी ली गई तथा ग्रामीण विकास की
योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही परेशानियों का निराकरण किया
गया।


विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने कहा कि यदि
किसी ग्राम पंचायत में विकास कार्यो में रूकावट आती है तो उसके लिए संबंधित मुख्य
कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जिम्मेदार होंगे।