
बैतूल। बच्चे कागज के हवाई जहाज उड़ाते-उड़ाते कब बड़े हो जाते हैं पता ही नहीं चलता। बैतूल के इस बच्चे ने भी बचपन में कागज के खूब हवाई जहाज उड़ाए है, लेकिन असली प्लेन उड़ाने का तो सिर्फ सपना ही रहती है। बैतूल के इस युवक ने अपने बचपन का सपना पूरा कर लिया। उसके सपनों को अब पंख लग चुके हैं।
बैतूल के अमित बारस्कर अब एयरफोर्स में फ्लाइंग आफिसर बन गए हैं। उन्होंने पत्रिका से साझा किए पहली बार प्लेन उड़ाने के अनुभव।
पहली बार फाइटर प्लेन उड़ाया तो थोड़ा डर लगा था, लेकिन कुछ ही मिनटों बाद पूरे आत्मविश्वास के साथ फाइटर उड़ाया। उक्त बात बैतूल निवासी फ्लाइंग ऑफिसर बने अमित बारस्कर (Amit Barskar flying officer) ने बताई। अमित टे्रनिंग करने के बाद बैतूल पहुंचे। उनका लोगों ने स्वागत किया।
अमित बारस्कर ने बताया फ्लाइंग ऑफिसर की 18 महीने की ट्रेनिंग जनवरी 2021 में शुरु हुई थी। जून 2022 में ट्रेनिंग पूरी हुई और वह एक ट्रेंड पायलट बन चुके हैं। अब वह हेलीकाप्टर उड़ाने में सक्षम है। अमित ने कक्षा 12वीं के बाद से ही परिवार अलग रहकर आगे की पढ़ाई की। अमित ने बताया सेना के किसी भी जॉब में फिजिकल फिट होना और टफ एक्सर साइज होती है, इसके लिए वे पहले से तैयार थे। उन्होंने एनसीसी में सी सर्टिफिकेट प्राप्त किया है।
मूलत: बैतूलबाजार निवासी अमित अभी वर्तमान में सदर बैतूल में निवासरत है। उनके पिता अशोक बारस्कर समाजसेवी है और मां उर्तिला बारस्कर केन्द्रीय सहकारी बैंक की पूर्व संचालिका है।
अकादमी में लिया 18 माह का प्रशिक्षण
अमित ने बताया हैदराबाद एयरफोर्स अकादमी में शनिवार 18 जून को पासिंग आउट परेड के बाद पायलट पद की शपथ ली। अमित ने शहर के ही लिटिल फ्लावर स्कूल से शिक्षा प्राप्त की। 2014 में हायर सेकेंडरी परीक्षा पास करने के बाद अमित ने एलएनसीटी भोपाल में मेकनिकल से बीई किया और टाटा कन्सलटेंसी में साफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर रहते हुए वर्ष 2020 में एफकेट की परीक्षा उत्तीर्ण की।
यह भी पढ़ेंः
क्या भारत को कश्मीर पाकिस्तान को देने का निर्णय कर लेना चाहिए? इस सवाल पर मचा सियासी बवाल
कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने ढाई लाख में बेचा टिकट, कांग्रेस कार्यालय के बाहर हंगामा
योगी और सिंधिया को मैदान में उतारेगी भाजपा, तैयार हो रही है लिस्ट
नाराज ग्रामीणों ने पूरे गांव में लिख दिया- नेताओं का आना मना है
भाजपा के बाद कांग्रेस में भी बगावत, कई नेताओं ने सौंपे इस्तीफे
Updated on:
22 Jun 2022 03:33 pm
Published on:
22 Jun 2022 03:21 pm

बड़ी खबरें
View Allबेतुल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
