
बैतूल. मध्यप्रदेश में जारी बारिश मुसीबत बनती जा रही है। बैतूल में भी बीते 24 घंटे से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण जिले के अधिकतर नदी नाले उफान पर आ गए हैं और पुल के ऊपर से बह रहे हैं। इसी बीच लापरवाही की तस्वीरें भी सामने आई है। आमला में पुल के ऊपर से तेज बहाव में बह रही भैंसई नदी को पार करने के चक्कर में एक ऑटो नदी के तेज बहाव में बह गया। बताया जा रहा है कि ऑटो में ड्राइवर सहित 4 लोग सवार थे जिनका कुछ पता नहीं चल पाया है। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु किया।
नदी में ऑटो के बहने का LIVE VIDEO
पुल पर पानी होने की स्थित में पुल पार न करें, ये चेतावनी हर पुल पर लिखी होती है लेकिन इसके बावजूद कई लोग लापरवाही करने से बाज नहीं आते। ऐसा ही एक मामला बैतूल जिले के आमला में सामने आया है जहां छिपन्या और नरेरा गांव के बीच से बहने वाली भैंसई नदी पुल के ऊपर से बह रही थी लेकिन इसके बावजूद एक ऑटो चालक ने सवारी से भरा ऑटो लेकर पुल पार करने की कोशिश की। नदी का बहाव इतना तेज था कि सवारी से भरा ऑटो पुल से नदी में बह गया। मौके पर मौजूद लोगों ने इस पूरी घटना का वीडियो अपने मोबाइल में कैद किया है जो हैरान कर देने वाला है।
देखें वीडियो-
ऑटो में 4 लोगों के सवार होने की सूचना
जानकारी के मुताबिक जो ऑटो नदी में बहा है उसमें ड्राइवर सहित 4 लोग सवार थे। ऑटो सवारियों को लेकर नरेरा बाजार से मुवारिया गांव जाने की बात भी पता चली है। इसी दौरान छिपन्या और नरेरा गांव के बीच से बहने वाली भैंसई नदी पर बने पुल पर ये हादसा हो गया। घटना की जानकारी लगते ही बोरदेही थाना पुलिस रेस्क्यू दल के साथ मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु किया फिलहाल किसी का कुछ पता नहीं चल पाया है।
देखें वीडियो-
Published on:
15 Sept 2023 08:53 pm
बड़ी खबरें
View Allबेतुल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
