फाइलों में छिपा था Black cobra
नगर पालिका की पीडब्ल्यूडी शाखा में शुक्रवार शाम को उस समय हडक़ंप मच गया जब लोहे की आलमारी में रखी फाइलों के ढेर में ब्लैक कोबरा छुपा हुआ नजर आया। कोबरा के फन फैलाकर बैठे होने से शाखा के सभी कर्मचारी दौड़कर बाहर निकल आए। इसके बाद सर्पमित्र को कोबरा पकड़ने के लिए बुलाया गया। नपा कर्मी रामबरन पाल ने बताया कि वो जब फाइल लेने के लिए गए तो उन्हें लगा कि कुछ हिल रहा है थोड़ा और पास जाकर देखा तो कोबरा नजर आया।
देखें वीडियो-
काट ले तो 40 मिनट में हो जाती है मौत
सर्प मित्र ने बताया कि यह कोबरा प्रजाति का काफी जहरीला सांप है। यदि यह काट ले तो 40 मिनट के अंदर ही व्यक्ति की मौत हो जाती है। कोबरा मित्र ने 10 मिनट में सांप को पकड़ लिया और फिर उसे पकड़कर अपने साथ ले गए। जिसे बाद में उन्होंने सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया जिससे कि सांप को किसी इंसान से और किसी इंसान को सांप से जान का खतरा न हो।
देखें वीडियो-