18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्टेशन से दृष्टिहीन युवती का पर्स चोरी

देश की पहली दृष्टिहीन महिला आईएफएस अफसर बनने वाली एनएल बेनो जेफिन की तरह ही बैतूल

less than 1 minute read
Google source verification

image

Mukesh Kumar Sharma

Jun 16, 2015

betul

betul

बैतूल।देश की पहली दृष्टिहीन
महिला आईएफएस अफसर बनने वाली एनएल बेनो जेफिन की तरह ही बैतूल जिले के ग्राम पोहर
में रहने वाली दृष्टिहीन मीना खवसे भी सरकारी नौकरी में जाना चाहती है, लेकिन उसका
यह सपना कहीं अधूरा न रह जाए क्योंकि बैतूल रेलवे स्टेशन पर सोमवार रात को किसी ने
उसका पर्स चोरी कर लिया। जिसमें आईडी एवं फोटो सहित जरूरी दस्तावेज रखे हुए थे।
युवती ने चोरी की शिकायत मंगलवार सुबह जीआरपी थाने में दर्ज कराई।

अकेले ही
रायसेन गई भी मीना


सांईखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम पोहर निवासी मीना
खवसे सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने गांव से अकेले रायसेन गई थी। जब वह समता
एक्सप्रेस से सोमवार रात को बैतूल वापस लौटी तो गांव जाने के लिए बस नहीं मिलने पर
उसे रेलवे स्टेशन पर ही रात गुजारना पड़ी। तभी किसी ने बैग के अंदर से उसका पर्स
चोरी कर लिया। जिसमें उसकी आईडी, फोटोग्राफ्स, 280 रूपए सहित जरूरी दस्तावेज रखे
थे। मीना जब सुबह उठी तो उसे पर्स चोरी होने का पता चला।


पैसे न होने पर
मीना सुबह 11 बजे तक रेलवे स्टेशन पर ही बैठी रही। इसी बीच कुछ लोगों ने उसे बस में
बैठाकर गांव के लिए रवाना किया। मीना का कहना था कि उसे पैसे की चिंता नहीं है
बल्कि पर्स में जो दस्तावेज रखे हैं वह उसके लिए बेहद जरूरी है। अन्यथा अन्य नौकरी
में आवेदन करने में उसे दिक्कत आ सकती है।