
महिला पहलवानों ने भी दिखाया दम
बैतूल. बैतूल केसरी के खिताब के लिए ८५ किग्रा के ऊपर के पहलवानों के बीच जंगी मुकाबला हुआ। फाइनल मुकाबला जबलपुर के चंदन पांडेय और इंदौर के मूसा पहलवान के बीच हुआ। इस मुकाबले को लेकर हजारों की तादाद में उपस्थित दर्शकों की निगाहें गढ़ी रही। चंदन पहलवान ने सिर्फ दस सेकंड में मूसा पहलवान को पटकनी देकर खिताब जीत लिया। चंदन पहलवान को बैतूल केसरी का खिताब और गदा देकर अतिथियों ने सम्मानित किया है। वही उपविजेता के रुप में इंदौर के मूसा पहलवान रहे। बैतूल केसरी के लिए ग्वालियर और भोपाल के पहलवानों ने भी दम दिखाया। गंज हनुमान व्यायाम शाला द्वारा रविवार पुराने रोजगार कार्यालय में विशाल भव्य इनामी आम दंगल का आयोजन किया। प्रदेश भर से आए लगभग एक सैकड़ा पहलवानों ने अपने दाव पेच दिखाएं। दोपहर में शुरू हुआ दंगल शाम तक चला। हजारों की संख्या में उपस्थित दर्शकों ने दंगल का लुत्फ उठाया।
85 किग्रा में मोंटी रहे अव्वल
विभिन्व वजन केटेगिरी में कुश्ती स्पर्धा आयोजित की गई। 85 किलो में वजन वर्ग में विनय यादव भोपाल, शिवा मरावी छिंदवाड़ा, समीर सिवनी, नितेश यादव भिलाई, मोंटी जबलपुर के बीच मुकाबला हुआ। अंतिम मुकाबला मोंटी जबलपुर और विनय यादव भोपाल के बीच हुआ। जिसमें मोंटी ने बेहतर कुश्ती का प्रदर्शन कर प्रथम स्थान हासिल किया। 75 किलो में अक्षय जबलपुर प्रथम और सक्कू इंदौर द्वितीय स्थान पर रहे। 65 किलो में प्रथम सौरभ भोपाल और बसंत बैतूल ने द्वितीय स्थान हासिल किया। 55 किलो में प्रथम लोकेश भोपाल और द्वितीय राजू बोरासी भोपाल इसी तरह 50 किलो में प्रथम अभिषेक बैतूल और रामअनुज तोमर भोपाल दूसरे स्थान पर रहे।
महिला पहलवानों की कुश्ती को सराहा
कुश्ती स्पर्धा मेंं महिला पहलवानों ने भी दम दिखाया। महिला पहलवानों की चार कुश्ती हुुई। राम बाई धुर्वे और संजना कटनी कुश्ती में शामिल है। बैतूल से लक्ष्मी पहलवान शामिल हुई। महिला पहलवानों की कुश्ती को लोगों द्वारा सराहा गया। आयोजन समिति के प्रेम शंकर मालवीय, प्रमोद अग्रवाल,विवेक मालवीय,नवनीत श्रीवास, विनोद बुदेंले, बंटी राठौर, राजकुमार राठौर, नितिन शर्मा,सोमेश त्रिवेदी, रामनारायण शुक्ला स्पर्धा के दौरान मौजूद रहे। दंगल के समापन पर सांसद डीडी उइके और पूर्व विधायक हेमंत खंडेलवाल भी पहुंचे।
Published on:
10 Feb 2020 05:54 pm
बड़ी खबरें
View Allबेतुल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
