
Victim youth reached the police station to complain
बैतूल। जिले के ग्राम बांसपानी में रहने वाले एक युवक को दोना पत्तल मशीन दिलाए जाने के नाम पर दस लाख रुपए की धोखाधड़ी किए जाने मामला सामने आया है। पीडि़त युवक ने मामले की शिकायत गंज थाने में दर्ज कराई है। मामले को लेकर बताया गया कि साकादेही थाना क्षेत्र के ग्राम बांसपानी निवासी परसाम परते द्वारा स्वरोजगार चालू करने दोना पत्तल मशीन के लिए केनरा बैंक बैतूल में आवेदन किया था। बैंक द्वारा लोन स्वीकृत करते हुए वैध कंपनी के कोटेशन की मांग युवक से की गई थी। युवक द्वारा क्लासिक मशीनरी मार्ट भोपाल का कोटेशन लगाया गया था। बैंक द्वारा १८ जनवरी को २०२२ को लोन स्वीकृत कर कंपनी के खाते में ९ लाख ९८ हजार ४०० रुपए का आरटीजीएस द्वारा डायरेक्ट खाते में भुगतान कर दिया गया था। युवक ने बताया कि भुगतान के बाद वह स्वयं भोपाल में कंपनी के ब्रांच पहुंचा था। जहां दोना-पत्तल मशीन बुक कराई गई। कंपनी के हेड गुलशन कुमार द्वारा १५ से २० दिनों में मशीन भेजने की बात कहीं गई, लेकिन मशीन आज तक नहीं पहुंची। कंपनी के दफ्तर का फोन भी बंद हैं और कंपनी भी दफ्तर बंद कर भाग खड़ी हुई है। कंपनी ने वर्करों का भुगतान भी नहीं किया है। जिसकी शिकायत वर्करों ने मिसरोद थाना भोपाल में दर्ज कराई है।
गुमराह करती रही कंपनी
पीडि़त युवक ने बताया कि कंपनी के हेड गुलशन कुमार द्वारा मुझे १२ फरवरी को फोन पर सूचना दी गई कि आपकी मशीन दिल्ली से बैतूल के लिए भेज दी गई है। मुझे वाहन चालक काशीम का मोबाइल नंबर भी दिया गया। जब मैनें गाड़ी चालक को फोन लगाया तो उसका मोबाइल नंबर बंद था। मैंने कई दिनों तक लगातार फोन किया लेकिन सभी लोगों का नंबर बंद आया। कंपनी के डेड भी फोन बंद कर भोपाल से गायब हो चुके थे। मेरे द्वारा भोपाल पहुंचकर कंपनी के दफ्तर पहुंचा तो वहां बंद मिला। मौके पर मिले कर्मचारियों ने बताया कि कंपनी भाग गई है और हमारे वेतन भी नहीं दिया है।
Published on:
19 Feb 2022 09:39 pm
बड़ी खबरें
View Allबेतुल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
