24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फोन पे पर ऑफर चेक कर रहा था युवक खाते से ट्रांसफर हो गए ४५ हजार रुपए

फोन-पे पर आए ऑफर को चेक करने के दौरान एक युवक के बैंक खाते से ४५ हजार रुपए गायब होने का मामला सामने आया है। युवक द्वारा सोमवार को एसपी ऑफिस की साइबर क्राइम शाखा में पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई। युवक ने बताया कि पहले फोन पे से ३५०० रुपए कटे थे। जिसकी जानकारी के लिए उसने कस्टमर केयर पर फोन किया था। बाद में उसे ओटीपी आए उसके बाद खाते से राशि गायब हो गई।

2 min read
Google source verification
युवक खाते से ट्रांसफर हो गए ४५ हजार रुपए

A resident of Tikari lodged a complaint of fraud in cybercrime

बैतूल। फोन-पे पर आए ऑफर को चेक करने के दौरान एक युवक के बैंक खाते से ४५ हजार रुपए गायब होने का मामला सामने आया है। युवक द्वारा सोमवार को एसपी ऑफिस की साइबर क्राइम शाखा में पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई। युवक ने बताया कि पहले फोन पे से ३५०० रुपए कटे थे। जिसकी जानकारी के लिए उसने कस्टमर केयर पर फोन किया था। बाद में उसे ओटीपी आए उसके बाद खाते से राशि गायब हो गई।
टिकारी के कृष्णपुरा वार्ड निवासी ३० वर्षीय गणेश पिता जसराज मंदरे ने बताया कि उसका बैंक खाता बैंक ऑफ इंडिया शाखा कोठीबाजार बैतूल में है। वह हमेशा गूगल पे एवं फोन पे द्वारा लेने-देन करता है। ९ अगस्त को शाम ६.३० बजे के लगभग उसके मोबाइल पर फोन पे का ऑफर आया। जिसको चेक करने के दौरान खाते से तुरंत ३५०० रुपए कट गए। यह राशि किसी शारदा बाई आदिवासी के खाते में ट्रांसफर हो गई थी। इसकी जानकारी के लिए गणेश ने गूगल पे के कस्मर केयर पर फोन कर बात की। दूसरी तरफ से जानकारी मांगी जा रही थी। मुझसे कहा गया कि फोन पे एप ओपन करें और कांटेक्ट में जाने को बोला फिर उसके बाद सर्च में उसका नंबर जो कि बैंकिंग नाम कमलेश बताया।इस नंबर पर हाय, हैलो लिखकर मैसेज करने के लिए कहा गया ताकि खाते के बारे में जानकारी बता सके। उसके बाद बताया गया कि कस्टमर नंबर ९८०१ है इस पर जाओ तब मैं उसे पर गया फिर उसमें मोबाइल पर ओटीपी आया तो मैंने ओटीपी डाला तो फेल बता दिया। उसके बाद उन्होंने कहा कि गूगल पे एप पर जाओ और फिर से ओपन करो। उसके बाद कहा कि न्यू पेमेंट पर जाओ और उसे ओपन कराया। फिर उन्होंने कस्मटर केयर का नंबर दिया और कहा कि हमारे इस नंबर पर जो आपका एमाउंट कटा है वह डालने को कहा। जिसके बाद मुझे ओटीपी आया। मुझसे कहा ओटीपी नंबर डाल दे पैसे वापस आ जाएंगे। जब मैंने वह ओटीपी डाला तो मेरा ३५ हजार १२ रुपए खाते से कट गए। जो कोई पून महिला के खाते में गए हैं, लेकिन मुझे मैसेज नहीं आया और वे आगे की प्रोसेस कराते रहे। इस दौरान फोन पे एप पर कस्टमर केयर से बात होते रही। फिर उन्होंने दोबारा प्रोसेस करवाया तो ७ हजार रुपए और कट गए। ऐसे करके खाते से कुल ४५ हजार रुपए काट लिए गए। युवक द्वारा धोखाधड़ी होने के बाद मामले की शिकायत एसपी ऑफिस पहुंचकर की गई।