
बच्चों ने वायरल कर दिया ऐसा वीडियो, नजर पड़ते ही अफसरों ने लिया एक्शन
बैतूल/रानीपुर. आजकल के बच्चे कितने होनहार हो गए हैं, इस बात का स्पष्ट उदाहरण मध्यप्रदेश में देखने को मिला, बैतूल जिले के कुछ गांवों में पिछले दो सप्ताह से लाइट नहीं थी, ऐसे में ग्रामीणों को खेती से लेकर गर्मी के मौसम में दिन रात गुजारने तक व बच्चों को पढ़ाई में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था, इस संबंध में ग्रामीणों ने सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन इसके बावजूद भी कोई हल नहीं निकला तो बच्चों ने अनूठा कारनाम कर दिखाया, गांव के बच्चों ने सोशल मीडिया पर इस समस्या का वीडियो वायरल कर दिया, जिसे देख तुरंत आलाअधिकारी और जनप्रतिनिधि एक्शन मोड में आए और तुरंत गांव में उजाला हो गया।
ग्राम कतिया कोयलारी, चिखली पाजर और जागड़ा में ट्रांसफार्मर खराब होने पर विगत दो सप्ताह से बिजली सप्लाई बंद है। ग्रामीणों ने ट्रांसफार्मर बदले जाने के लिए कई बार विद्युत कंपनी से गुहार लगाई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई तो ग्राम चिखली के बच्चों ने बिजली समस्या को लेकर वीडियो बनाया और उसे वॉट्सएप व फेसबुक पर वायरल कर दिया। बच्चों की यह मेहनत रंग लाई और जनप्रतिनिधियों ने सुध लेते हुए विद्युत कंपनी के अधिकारियों को ट्रांसफार्मर बदले जाने के निर्देश दिए। ग्रामीण भैयालाल गोलू परते, सुनील धुर्वे अनिल धुर्वे, राजू सलाम, दिलीप तुमराम, विवेक मावासे, सागर गाठे, विशाल सिंह ठाकुर ने बताया कि वीडियो के माध्यम से बच्चों ने बिजली समस्या से निजात पाने जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई है।
सीएम हेल्पलाइन में भी सुनवाई नहीं
ग्राम कतिया कोलारी निवासी सुंदरलाल ने बताया कि ट्रांसफार्मर खराब होने की शिकायत उन्होंने 181 सीएम हेल्पलाइन में दर्ज कराई थी, लेकिन किसी ने भी कोई सुध नहीं ली। जांगड़ा के किसान जुगल किशोर सिनोटिया ने बताया कि ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण पिछले दो सप्ताह से गांव अंधेरे में डूबा हुआ है। बिजली अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों तक को समस्या से अवगत कराया गया, लेकिन किसी ने सुध नहीं ली। विद्युत कंपनी से गुहार लगाने के बाद भी जब गांव में ट्रांसफार्मर नहीं बदला तो ग्राम चिखली पाजर के ब'चों ने बिजली नहीं होने से गांव में हो रही परेशानियों को लेकर एक वीडियो बनाया जिसमें सांसद एवं विधायक से जल्द से जल्द समस्या को निराकरण किए जाने की मांग की। ब'चों ने इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक और वाट्सएप गु्रपों में वायरल डाल दिया। ताकि जनप्रतिनिधियों तक उनकी समस्या पहुंच जाएं।
अंधेरे में डूबे गांव, बच्चों को पढ़ाई में परेशानी
कतिया कोयलारी व छुरी पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम जांगड़ा में विगत दो सप्ताह से, आमडाना पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम चिकली व पाजर में पिछले 2 माह से ग्रामीण अंधेरे में रहने को मजबूर है। इन गांव में रहने वाले छात्र भी बिजली नहीं आने से परेशान हैं क्योंकि परीक्षा का दौर चल रहा है ऐसे में बिजली नहीं होने से पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। वहीं बिजली बंद होने से पीने के पानी का संकट भी खड़ा हो गया है।
ग्रामकतिया कोयलारी और चिकली पाजर के लिए ट्रांसफार्मर भेज दिया गया है। रही बात जांगड़ा की तो दो-तीन दिन में यहां भी ट्रांसफार्मर बदल दिया जाएगा।
-उमेश सरियाम, जेई विद्युत कंपनी घोड़ाडोंगरी
Published on:
09 Apr 2022 08:27 am
बड़ी खबरें
View Allबेतुल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
