इसके बावजूद सड़क को लेकर कोई सक्रियता नहीं बरती जा रही है। उन्होंने कहा कि पंखा पहुंच मार्ग का काम पिछले कुछ दिनों से बंद है जिसके कारण आए दिन दुर्घटनाएं आम बात हो गई हैं। कांग्रेसियों ने कहा कि आमला से पंखा तक बनाई जा रही सड़क में धांधली बरती जा रही है जिसके कारण सड़क बनते ही उखडऩे भी लगी है। ठेकेदार द्वारा खामियां छिपाने के लिए जहां तहां से डामर की परत बिछाई गई है जो आने वाले कुछ दिनों में फिर से उखड़ जाएगी। कांग्रेसियों ने जल्द से जल्द सड़कों का निर्माण किए जाने की मांग की है। इस मौके पर कांग्रेस नेत्री सीमा अतुलकर, संगीता किशोर माथनकर, अनुभव गोहे, वीरेंद्र बर्थे, गुलाब पाटील सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।