
The family reached the CDPO office complaining about the contaminated food.
बैतूल। प्रतापवार्ड वार्ड भाग दो की आंगनबाड़ी में सोमवार दोपहर यहां पढऩे आने वाले बच्चों को दूषित खाना दिए जाने का मामला सामने आया है। परिजनों ने इसकी शिकायत महिला एवं बाल विकास विभाग के टिकारी स्थित शहरी कार्यालय में पहुंचकर की है और जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की मांग की है।
टिकारी निवासी सुनीता वाघ ने बताया कि प्रताप वार्ड आंगनवाड़ी से उनके कुपोषित बच्चे के लिए खाना दिया जाता है। आंगनबाड़ी में आने वाले बच्चों को सोमवार दूषित खाना दे दिया गया। उन्होंने बताया कि बहुउद्देशीय समूह द्वारा खाना दिया गया था,जिसमें कद्दू की सब्जी दी हुई थी। यह सब्जी खराब थी। वाघ ने बताया कि अन्य बच्चों को भी यही दूषित खाना दिया गया। बच्चों ने खाना नहीं खाया। बच्चे खाना खाते तो बीमार पड़ सकते थे। उन्होंने बताया कि बच्चों को भोजन देने में समूह और आंगनबाड़ी की कार्यकर्ता व सहायिका द्वारा लापरवाही की जा रही है। विभाग के निर्देश पहले कार्यकर्ता व सहायिका भोजन चखे। इसका भी पालन नहीं किया जा रहा है। आंगनबाड़ी मेंं हमेशा एक जैसा ही भोजन मिलता है। मेनू का पालन भी नहीं किया जाता है। ऐसे में बच्चों का कुपोषण कैसे दूर हो सकता है। सुनीता इसकी शिकायत करने टिकारी स्थित महिला बाल विकास विभाग के शहरी कार्यालय पहुंची। सुपरवाइजर को दूषित खाना दिखाकर लापरवाही करने वालों पर कार्रवाई की मंाग की है। इस संबंध में शहरी महिला एवं बाल विकास विभाग अधिकारी कल्पना जोनाथन ने बताया कि भोजन में बच्चों को कद्दू की सब्जी दी गई थी। सब्जी में टमाटर अधिक होने की वजह से खट्टी लग रही थी। बच्चों को दूषित भोजन नहीं दिया गया है। आंगनबाड़ी में पहले कार्यकर्ता या सहायिका भोजन चखती है। इसके बाद ही बच्चों को भोजन को दिया जाता है। भोजन के बाद किसी भी बच्चे का स्वास्थ्य नहीं बिगड़ा है।
Published on:
12 Nov 2019 04:04 am
बड़ी खबरें
View Allबेतुल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
