
मध्य प्रदेश के छोटे से शहर की बेटी ISRO में सिलेक्ट, इतनी पढ़ाई के बाद किया था अप्लाई
बैतूल. मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के एक साधारण से परिवार में जन्मी बेटी का भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) बेंगलुरु में वैज्ञानिक अभियंता एसी इलेक्ट्रॉनिक्स के पद पर चयन किया गया है। अपनी काबिलियत और पढ़ाई के दम पर शीतल लहरपुरे का सिलेक्शन इसरो में हुआ है। सोमवार से उन्होंने बैंगलोर स्थित इसरो सेंटर में अपने पद पर ड्यूटी की शुरुआत कर दी है।
आपको बता दें कि, बैतूल की रहने वाली शीतल लहरपुरे ने सरस्वती शिशु विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय आठनेर से अपनी स्कूली पढ़ाई की है। शीतल के पिता का नाम लखन लहरपुरे हैं जो आठनेर के रहने वाले हैं और यहीं उनकी हार्डवेयर की दुकान है। उसने प्राथमिक माध्यमिक एवं हाई स्कूल तक की शिक्षा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर आठनेर में हिंदी माध्यम से की थी। शीतल ने पिछले साल भारत सरकार के उपक्रम ईसीआईएल में टेक्निकल ऑफिसर के पद पर कार्यरत रहते हुए ISRO बेंगलुरु में वैज्ञानिक अभियंता एसी इलेक्ट्रॉनिक्स के पद पर अप्लाई किया था।
देश सेवा का लक्ष्य लेकर ISRO में रखा कदम
शीतल के पिता लखन का कहना है कि, वो बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल रही है और उसे बचपन से ही वैज्ञानिक बनने का जुनून था। उसकी मेहनत रंग लाई और आज उसका सपना पूरा हो गया। लखन के अनुसार, वो आईएएस की भी तैयारी कर रही थी, लेकिन यूपीएससी में 5 अंकों की कमी की वजह से वो उसमें सफल नहीं हो सकी। इसके अलावा शीतल का कहना है कि, उसने भोपाल के संस्थान से बीटेक करने के बाद ISRO जाने का निर्णय लिया था, जिसमें वो सफल भी हो गई। यहां से वो देश सेवा करने की इच्छा रखती है।
कार ने बाइक को मारी ऐसी टक्कर, हवा में उड़ते हुए 60 फीट दूर गिरा युवक, देखें Live Video
Published on:
21 Feb 2022 07:17 pm
बड़ी खबरें
View Allबेतुल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
