
खुशखबरी ! 10 रुपए किलो सस्ता मिल रहा गाढ़ा और शुद्ध दूध
बैतूल/आठनेर. मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में एक मिल्क प्रोड्यूसर कंपनी ने उपभोक्ताओं के फायदे के लिए अच्छी शुरूआत की है, जिसके तहत अन्य ब्रांडेड कंपनियों की अपेक्षा इस कंपनी का दूध 10 रुपए सस्ता मिलेगा, इस दूध को बेचने के साथ ही शुद्धता और गाढ़ेपन की गारंटी भी दी जा रही है, आपको यह दूध कहीं लेने भी नहीं जाना पड़ेगा, ये घर बैठे ही आएगा, बस आपको एटीएम की तरह मशीन में पैसा डालना है, वैसे ही दूध आपको मिल जाएगा।
बैतूल मिल्क प्रोड्यूसर कंपनी बिसनूर ने आठनेर शहर में चलित वाहन से शुद्ध और गाढ़ा उच्च क्वालिटी का दूध सप्लाई करने की शुरुआत की है। एटीएम की तरह इस वाहन में मशीन लगी है। जिसमें पैसे डालने पर जितने राशि डालेंगे उतना दूध मिलेगा। 1 लीटर दूध की कीमत 50 लीटर रखी है जो कि नामी कंपनियों के पैकेट बंध दूध से सस्ता है। मंगलवार को नगर के बस स्टैंड से दुग्ध वाहन को तहसीलदार लवीना घागरे ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
मिल्क प्रोड्यूसर कंपनी के पूना काप्से रियाज ने बताया कि चलित दुग्ध वाहन में लगे टैंक की क्षमता 300 लीटर की है प्रतिदिन इतना दूध वितरण किया जाएगा। इस वाहन से आठनेर के सभी 15 वार्डों में सुबह 7 से 9 तक दूध वितरण किया जाएगा और शाम को भी 5 से 6 बजे तक एक घंटा दूध की सप्लाई की जाएगी। इसमें 5 रुपए से लेकर जितनी चाहे उतनी राशि का दूध खरीद सकते हैं। दूध की क्वालिटी भी उत्तम रहने की बात मिल्क प्रोड्यूसर कंपनी ने बताई है। मंगलवार को तहसीलदार लवीना घागरे और संजय सोनी, निखिल सोनी, प्रकाश आवठे ने दुग्ध वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। शहर में इस तरह के वाहन से दूध की सप्लाई पहली बार की जाएगी।
Updated on:
15 Jun 2022 10:47 am
Published on:
15 Jun 2022 10:03 am
बड़ी खबरें
View Allबेतुल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
