1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वेस्ट मटेरियल से तैयार किया गॉर्डन, अब यू ट्यूब से दूसरों को सीखा रही

45 हजार से अधिक हुए सब्सक्राइबरगॉर्डन देखकर प्रशंसा करने से नहीं चूकते लोग वेस्ट मटेरियल से तैयार किया गार्डन।

2 min read
Google source verification
Gordon made from waste material, now teaching others through YouTube,Gordon made from waste material, now teaching others through YouTube

Gordon made from waste material, now teaching others through YouTube,Gordon made from waste material, now teaching others through YouTube


बैतूल। यहां घर के परिसर में दाखिल होते ही अलग सा प्रतीत होता है। गार्डन में अलग-अलग तरह के पौधे देखकर लोग उत्सुकता वश पूछ बैठते हैं यह सब कैसे किया। इतना नहीं पूरा गार्डन वेस्ट मटेरियल से तैयार किया पता चलने पर और आश्चर्य में पड़ जाते हैं और फिर प्रशंसा करने से नहीं चूकते हैं। हम बात कर रहे हैं शहर के ही विकास नगर निवासी लीना घोरे की। लीना ने वेस्ट मटेरियल से गार्डन तैयार करने के बाद अब लोगों को भी यू ट्यूब के माध्यम से गार्डनिंग सीखा रही हैं। लीना के 45 हजार से अधिक सब्सक्राइबर है और उन्हें यू ट्यूब से डालर में रुपए भी मिलते हैं।
विकास नगर निवासी लीना घोरे ने बताया बचपन से माता-पिता को गार्डनिंग करते देखते थे। शादी के बाद बैतूल पहुंचे। पति जगदीश घोरे डॉक्टर होने से यहा रहने के लिए शासकीय आवास मिल गया। यहां पर अच्छी खासी खाली जगह थी। जिससे गार्डनिंग शुरु कर दी। लीना ने बताया वेस्ट मटेरियल से पूरी गार्डनिंग तैयार की है। घर में जो भी सामान बॉटल, टेबल, पाइप, हैंडवास मिलता है,उसमें पौधा लगा देते हैं। जहां पर भी नया पौधा दिखाई देता है उसकी कलम लेकर घर आ जाते हैं। ऑनलाइन भी पौधों को मंगाया जाता है। इस तरह से पौधों की लगभग तीन सौ प्रजाति हो गई है। हिबेशकश, अडेनियम के पौधे जो कि आष्टे्रलिया में होते हैं, इन्हें भी ऑनलाइन मंगाया है। लीना ने बताया वे अब घर में होने वाले सामाजिक कार्यक्रमों में महिलाओं को पौधों का वितरण करती है। उन्होंने बताया गार्डनिंग से महिलाओं का समय कट जाता है और तनाव भी दूर होता है।
लोगोंं को सीखा रही गार्डनिंग
लीना ने बताया कि उन्होंने गार्डन बनाने के बाद अन्य लोगों को भी गार्डनिंग सिखाने के लिए अपना माइ सिंपल होम गार्डन नाम से यू ट्यूब चैनल बनाया है। इस पर गार्डनिंग से संबंधित वीडियो डालते हैं। इसमें बारीकी से गार्डनिंग के बारे बताया जाता है। किस तरह पौधे लगाए और मौसम में कैसे ध्यान रखे। अधिक व्यूवर्स होने से यू ट्यूब से डालरों में कभी 100 तो कभी 120 डालर भी मिलते हैं।
खुद तैयार करती है जैविक खाद
लीना घोरे ने बताया कि वे पौधों के लिए स्वयं ही खाद तैयार करती है। घरों में जो भी सब्जी, फल आदि निकलते हैं। उसे सड़ाकर जैविक खाद तैयार किया जाता है और फिर इसे पौधों में डाला जाता है। जैविक खाद के उपयोग से पौधों की ग्रोथ में और अच्छे रिजल्ट मिलते हैं।