
हरदा. बैलगाड़ी प्रतियोगिता में दौड़ती हरदा की बैलजोड़ी।
हरदा. नर्मदापुरम जिले के माखन नगर में रविवार को महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में बैलगाड़ी दौड़ सेकंड पट प्रतियोगिता आयोजित हुई, जिसमें अनेक जिलों की बैल जोड़ियों ने भाग लिया। इनमें छोटीहरदा और धनवानी गांव की बैल जोड़ियों ने सबसे तेज दौड़कर प्रतियोगिता पर कब्जा बनाया। विजय जेवल्या ने बताया कि माखन नगर के शासकीय हाईस्कूल मैदान पर आयोजित हुई बैलगाड़ी दौड़ स्पर्धा में हरदा, बैतूल, नर्मदापुरम सहित अन्य जिलों की बैलजोड़ियां शामिल हुईं। लेकिन विमल पटेल धनवानी और राजू जेवल्या छोटीहरदा की बैलजोड़ी ने प्रतियोगिता में आईं अन्य बैलजोड़ियों को पछाड़ते हुए प्रथम स्थान हासिल किया। जेवल्या ने बताया कि प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में सोहागपुर विधायक ठाकुर विजयपालसिंह ने स्पर्धा का प्रथम पुरस्कार हरदा जिले की बैलजोड़ी विमल पटेल धनवानी और राजू जेवल्या छोटीहरदा की बैल जोड़ी को 21 हजार, दूसरा पुरस्कार 11 हजार कैलाश पटेल रातामाटी, तीसरा पुरस्कार 8 हजार अनिल मीणा बाबई, चौथा पुरस्कार 6100 रुपए जीवन बाबई की बैलजोड़ी ने जीता। इसके अलावा अन्य प्रतिभागियों सहित 11 पुरस्कार वितरित किए गए।
ऐसे मिला बैलजोड़ियों को पुरस्कार
प्रथम पुरस्कार वाली बैलजोड़ी - 7 सेकंड 14 पाइंट में दूरी तय की।
द्वितीय पुरस्कार वाली बैलजोड़ी - 7 सेकंड 30 पाइंट में दूरी तय की।
तृतीय पुरस्कार वाली बैलजोड़ी - 7 सेकंड 39 पाइंट में दूरी तय की।
चतुर्थ पुरस्कार वाली बैल जोड़ी - 7 सेकंड 59 पाइंट में दूरी तय की।
Published on:
19 Feb 2023 10:17 pm
बड़ी खबरें
View Allबेतुल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
