
Hardware trader's house cheat
मुलताई। नगर में धोखा देकर ठगी करने वाली गिरोह सक्रिय है जो मौका देखकर कभी भी आपको हजारों लाखों की चपत लगा सकता है। ठगी के बाद बाइक से आए ये लुटेरे तत्काल नगर से रफूचक्कर हो जाते हैं जिससे पुलिस भी बाद में कुछ नही कर पाती है। एैसी ही घटना नगर के मध्य गांधी चौक के पास महावीर वार्ड में घटित हुई जहां दो युवकों ने एक परिवार से दो तोले की लूट करके लगभग 60 हजार की चपत लगा दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार महावीर वार्ड में रहने वाले हार्डवेयर के व्यापारी कमरूद्दीन मुल्ला के घर बाइक से दो लोग रजिस्टर लेकर पहुंचे तथा घर पर मौजूद उनकी बहू से कहा कि वे सोना चमकाने का कार्य करते हैं आपके पास जो भी जेवर हो उसे वे तत्काल नया कर देगें। इस पर उनकी बहू ने अपने हाथों में पहने लगभग दो तोले के चार कंगनों को साफ करने का कहा लेकिन बातों ही बातों में दोनों युवकों ने एैसा भ्रमित किया कि थोड़ी देर बाद परिजनों को समझ आया कि युवक कंगन लेकर चंपत हो चुके हैं जिसकी शिकायत करने वे थाने पहुंचे। थाने में सीसीटीवी फुटेज देखी गई लेकिन दोनों युवकों का पता नही चला जिससे पूरा परिवार खुद का ठगा सा महसूस कर रहा है। उन्होने बताया कि कंगन लगभग 60 हजार के थे जिसे आंखों के सामने ही उड़ा लिया गया।
जेवर पानी में रखकर गर्म करने को कहा फिर दिया एक पत्थर
ठगी की इस वारदात से ठगाया गया पूरा परिवार हतप्रभ है कि आखिर कैसे उनकी आंखों के सामने से चार कंगन उड़ा लिए गए और उन्हे भनक भी नही लगी। कमरूद्दीन की बहु ने बताया कि सोना चमकाने का प्रलोभन देने वाले युवकों ने उनके कंगनों को किसी बर्तन में डालकर पानी में गर्म करने का कहा इसके बाद उसमें हल्दी डालने का कहते हुए उनके पास से एक सफेद पत्थर देते हुए बताया कि लगभग आधे घंटे तक ढांककर गर्म करना जिसके बाद ही उसे खोलना जिसके बाद दोनों युवक जाने लगे लेकिन इसी दौरान महिला ने देख लिया कि बर्तन से सोने के कंगन गायब है सिर्फ पत्थर हैं जिस पर उन्होने हो-हल्ला मचाया लेकिन इसी दौरान दोनों युवक भागने में कामयाब हो गए।
एमआर की तरह दिखने वाले युवक हाथों में रजिस्टर लेकर आए थे
कमरूद्दीन मुल्ला ने बताया कि हुलिये से किसी एमआर की तरह लगने वाले दोनों युवकों ने बकायदा रजिस्टर लाकर उनका नाम लिखा और बताया कि उन्होने अन्य लोगों को भी कम चार्ज में गहने चमका के दिए हैं। तथा बातों ही बातों में एैसा उलझा दिया कि वे उनकी बातों में फंसते चले गए। परिवार की महिला ने बताया कि मात्र कुछ सेकेन्ड में ही उनके द्वारा हाथ की सफाई की गई जिसे वह भी नही समझ पाई। घटना से जहां पूरे नगर में हडक़ंप है वहीं पुलिस अन्य स्थानों के भी सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पुलिस के अनुसार किसी भी अंजान लोगों के प्रलोभन में नही आए अन्यथा बड़ा खामियाजा भोगने के लिए तैयार रहना होगा क्योंकि लोग नए-नए तरीकों से ठगी एवं लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।
Published on:
20 May 2018 11:11 am
बड़ी खबरें
View Allबेतुल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
