27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भीषण सड़क हादसा-दो की मौत, चार घायल, अस्पताल में लगी भीड़

शुक्रवार सुबह एक भीषण सडक़ हादसा हो गया है, जिसमें दो लोगों की मौके पर मौत हो गई है, वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

less than 1 minute read
Google source verification
भीषण सड़क हादसा-दो की मौत, चार घायल, अस्पताल में लगी भीड़

भीषण सड़क हादसा-दो की मौत, चार घायल, अस्पताल में लगी भीड़

बैतूल. मध्यप्रदेश में शुक्रवार सुबह एक भीषण सडक़ हादसा हो गया है, जिसमें दो लोगों की मौके पर मौत हो गई है, वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। ऐसे में अस्पताल में घायलों के परिजन और मिलनेवाले पहुंचने के कारण भीड़ लग गई है।

जानकारी के अनुसार बैतूल-खंडवा-आशापुर मार्ग पर एक सरिये से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसके कारण ट्रक में सवार ड्राइवर सहित दो लोगों की मौत हो गई, वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, बताया जा रहा है कि घायलों में तीन बच्चे शामिल हैं, ये ट्रक छत्तीसगढ़ रायपुर से सरिया भरकर लाया था, जो खरगोन जा रहा था, ऐसे में ट्रक क्रमांक एमएच एए 9337 अनियंत्रित होकर लेड़दा घाट पर पलट गया, जिससे ट्रक चालक सहित दो लोगों की मौत हो गई है।


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ट्रक रायपुर से सरिया भरकर खरगोन जा रहा था, दुर्घटना में चालक रियाज पिता सियाज और सादिक पिता आबिद खान की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक सादिक की पत्नी आमरीन सहित बच्चे कादिर, रिजवान और आबदा को गंभीर चोट आई हैं। सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। दरअसल सादिक की बैतूल में ससुराल है। इसलिए उसने यहां से निकलते समय पत्नी और बच्चों को ट्रक में बिठाया और घर जा रहे थे। इसी दौरान हादसा हो गया। ट्रक में दबे एक मृतक का शव पुलिस ने शुक्रवार सुबह बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया।

यह भी पढ़ेः पं. धीरेंद्र शास्त्री ने कही ऐसी बात, फूट-फूटकर रोने लगे पांडाल में बैठे लाखों श्रद्धालु, देखें वीडियो