24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्नी घर नहीं आई तो पति ने बच्चों के साथ खाया जहर

गांव बोरदेही का मामला, अवसाद में था पति

2 min read
Google source verification
गांव बोरदेही का मामला, अवसाद में था पति

गांव बोरदेही का मामला, अवसाद में था पति

बैतूल. एक पिता ने अपने दो बच्चों के साथ शनिवार दोपहर जहर खा लिया। तीनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया है। युवक ने जहर इसलिए खाया कि वह अपनी पत्नी साथ नहीं जाने से दुखी था। पुलिस के मुताबिक बोरदेही निवासी रितेश पारधी का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा है। जिससे पत्नी बैतूल के इटारसी रोड स्थित सखी सेंटर में रह रही है। रितेश के दो बच्चे अंकुश और सलोनी है। रितेश शनिवार दोपहर में अपने दो बच्चों को लेकर पत्नी को लेने सखी सेंटर पहुंचा था। रितेश ने पत्नी को घर चलने के लिए कहा। पत्नी घर चलने के लिए राजी नहीं हुई। जिससे परेशान होकर रितेश ने अपने दो बच्चे सात वर्षीय अंकुश और पांच वर्षीय सलोनी के साथ जहर खा लिया। जहर खाने के बाद तीनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया है। पुलिस ने रितेश के बयान दर्ज किए हैं। रितेश ने जहर खाने की बात कही है। वहीं पुलिस का कहना है कि रितेश और उसके दो बच्चों को इलाज के लिए भर्ती किया था। डॉक्टर ने तीनों की जांच की है। जांच में कुछ नहीं निकला हैै। तीनों का स्वास्थ्य ठीक है।

पत्नी को जिंदा जलाने वाले पति और सास को आजीवन कारावास
मुलताई. प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश ने पत्नी को जिंदा जलाने वाले पति और सास को आजीवन सश्रम कारावास एवं पांच-पांच हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित किया है। दोनों ने मृतिका पर केरोसीन डालकर उसे आग लगा दी थी। सरकारी अधिवक्ता भोजराज सिंह रघुवंशी ने बताया कि ग्राम इटावा निवासी पुष्पाबाई पति सुनील सूर्यवंशी को 31 अक्टूबर 2018 को जली हालत में अस्पताल में भर्ती किया था। नागपुर में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में पति सुनील पिता राजकुमार सूर्यवंशी, ससुर राजकुमार पिता धन्नू सूर्यवंशी व सास उर्मिला पति राजकुमार सूर्यवंशी के खिलाफ केस दर्ज किया था।

नाबालिग को बंधक बनाकर चार माह तक किया बलात्कार
बैतूल. चोपना थाना क्षेत्र में नाबालिग को बंधक बनाकर चार माह तक बलात्कार किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीडि़ता की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। चोपना थाना प्रभारी जीएस राजपूत ने बताया कि फूलबेरिया निवासी आरोपी देवा पिता निखिल मंडल ने थाना क्षेत्र की ही १६ वर्षीय नाबालिग का अपरहण कर लिया था। पिछले चार माह से आरोपी अपने मामा के सूने मकान में रहता था और बलाात्कार कर रहा था। पीडि़ता ने आरोपी के चंगुल से निकलने के बाद अपने परिजनों के साथ थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोपी पर केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।