
हरदा. मृतक दुर्गाप्रसाद उमरिया और रसना निमोरे
हरदा. जिले के खिरकिया ब्लाक के गांव भिरंगी रेलवे स्टेशन के पास बीती रात को बारंगा के रहने वाले पति-पत्नी ने मालगाड़ी से कटकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पर खिरकिया और हरदा जीआरपी ने मौके पर पहुंचकर शव को खिरकिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। हरदा जीआरपी के आरक्षक विजय बांके ने बताया कि दुर्गाप्रसाद पिता कुंजीलाल उमरिया (38) का गांव की रहने वाली रसना पिता रामदास निमोरे (19) का प्रेम-प्रसंग चल रहा था। इसके चलते दुर्गाप्रसाद ने उसकी पहली पत्नी को तलाक देकर 6 महीने पहले रसना से कोर्ट मैरिज कर ली थी। इसके बाद से दोनों बाहर जाकर रह रहे थे। बीती रात को दुर्गाप्रसाद अपनी पत्नी रसना को लेकर उसके घर पहुंचा था। लेकिन परिवार में कुछ विवाद हुआ था। जिस पर दुर्गाप्रसाद मोटरसाइकिल लेकर से रसना को लेकर भिरंगी रेलवे स्टेशन के पास पहुंचा। इसके बाद दोनों शुक्रवार-शनिवार की रात करीब डेढ़ बजे रेलवे खंभा नंबर 654/8 के डाउन रेलवे लाइन पर आ रही मालगाड़ी के सामने जाकर खड़े हो गए। ट्रेन की चपेट में आने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मालगाड़ी के ड्राइवर ने स्टेशन मास्टर को युवक, युवती के ट्रेन के सामने आने की जानकारी दी। स्टेशन मास्टर ने खिरकिया और हरदा जीआरपी को घटना के बारे में बताया। जिस पर खिरकिया जीआरपी रात्रि में मौके पर पहुंची और मृतकों की पहचान कर परिजनों को घटना की जानकारी दी।
परिजनों की रिपोर्ट पर जेल गया था मृतक
आरक्षक बांके ने बताया कि मृतक दुर्गा का रसना से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। लेकिन रसना वर्ष 2022 में नाबालिग थी। यह बात परिजनों को नागवारा गुजरी थी और उन्होंने दुर्गाप्रसाद के खिलाफ छीपाबड़ थाना में मामला दर्ज कराया था। जिसमें उसे जेल भी जाना पड़ा था। किंतु जेल से छूटने के बाद रसना की उम्र जब 18 वर्ष हुई तो उसने पहली पत्नी को तलाक दे दिया। उसके दो बच्चे भी हैं। लेकिन दोनों ने भिरंगी रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन के सामने आकर खुदकुशी कर ली। उनके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतकों का खिरकिया अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंपा। पुलिस को युवक, युवती के आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका।
Published on:
03 Jun 2023 09:02 pm
बड़ी खबरें
View Allबेतुल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
