
These students prepared the video
बैतूल। जेएच कॉलेज में अध्ययन करने वाले छात्रों ने गांव की प्रेम कहानी पर आधारित एक वीडियो तैयार किया गया है, जिसे यूटयूब पर लोगों द्वारा पसंद किया जा रहा है। छात्रों के टी-ब्रेक स्टूडियों द्वारा अपना दूसरा वीडियो नए वर्ष के अवसर पर जारी किया गया है। छात्रों द्वारा इस वीडियो को तुझे कितना चाहने लगे शीर्षक दिया है। इस वीडियों में अरूरल लव स्टोरी-२ नाम दिया गया है। कुंज सरले द्वारा निर्देशित किया गया है, इसकी वीडियोग्राफी दीपाली भावसार द्वारा की गयी है। वीडियो में कुंज सरले, निकिता मिश्रा, सोनू कुशवाह, नीलेश सरले, अमोल नागले, शिखा मालवीय, पियूष लोनारे, अमीत अहिरवार, दीक्षा साबले, रजत चड़ोकार आदि कलाकारों ने अभिनय किया है। कुंज सरले और सोनू कुशवाह ने बताया कि हमारे द्वारा तैयार वीडियो एक प्रेम कहानी आधारित है। इस वीडियों को ग्रामीण परिवेश पर फिल्माया गया है।
तीन श्रृखला में होगी जारी
वीडियो को तैयार करने वाले सभी छात्र जेएच कॉलेज में अध्ययनत है। छात्रों का कहना है कि पढ़ाई के साथ-साथ अभिनय के क्षेत्र में रूचि होने के चलते वीडियो तैयार कर यूट्यूब अपलोड कर रहे है। वीडियो अपलोड होते ही लोगों द्वारा इसे पसंद किया जा रहा है। सोनू कुशवाह ने बताया कि इसके पहले भी इस ग्रुप द्वारा एक और वीडियो तैयार कर यूट्यूब पर अपलोड किया था, जो गाँव की प्रेम कहानी पर आधारित था। इस वीडियों को मिली सफलता को देखते हुए अब दूसरा वीडियो बनाया गया। जिसमें पहले भाग के आगे की कहानी दिखाई गई है। सभी छात्र निरज रंग मंडल के सदस्य है। इसी वीडियों से आगे का तीसरा पार्ट की जल्द ही जारी होगा।
खेडला किला और छावल मेला में फिल्माया
यूट्यूब पर अपलोड वीडियों १० मिनट २२ सेकेंड का है। वीडियों को ग्राम बडोरा और खेड़ला किला में सूट किया गया है। साथ ही वीडियो में मेले के दृश्य के लिए आमला ब्लॉक के ग्राम छावल का मेले को दिखाया गया है। वीडियो को करीब पांच हजार से अधिक लोगों ने अभी तक पंसद किया है।
Published on:
19 Jan 2020 04:04 am
बड़ी खबरें
View Allबेतुल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
