
बैतूल में किसान आंदोलन तेज, किसानों ने हाइवे किया जाम
बैतूल/आठनेर। किसान आंदोलन के चौथे दिन बैतूल जिले के आठनेर में किसानों ने उग्र रूप दिखाया। किसानों ने सुबह से सब्जी सड़क पर फैंक दी तो दूध भी सड़क पर बहाया और जोरदार नारेबाजी की। आठनेर मुलताई मार्ग पर बसे ग्राम खापा, एनखेड़ा, और पसली के किसानों ने सोमवार सुबह करीब दस बजे अपनी सब्जी और भाजी के साथ दूध को सड़क पर फेंककर विरोध जताया।
मुलताई हाइवे पर लगाया जाम
इस दौरान किसानों ने जोरदार नारेबाजी और दो घंटे तक आठनेर मुलताई हाइवे पर डटे रहे। इस कारण यहां हाइवे पर जाम की स्थिति रही। ग्राम खापा, एनखेड़ा और पुसली के किसानों ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार खापा जोड़ पर दूध, पत्ता, फूल गोभी, टमाटर और अन्य सब्जी भाजी के साथ एकत्रित हुए और जोर-जोर से सरकार विरोधी नारे लगाकर सड़क पर प्रदर्शन किया। उसके बाद सब्जी-भाजी और दूध का उचित मूल्य नहीं मिलने के कारण सड़क पर सब्जी और दूध बहाकर विरोध जताया।
फिर तीन किसानों पर हुई प्रतिबंधात्मक कार्रवाई
बैतूल/जामठी. ग्राम बंद आंदोलन के तहत किसानों ने रविवार सुबह उड़दन, साकादेही और गोहची जोड़ में शहर में सब्जी और दूध लाने वाले किसानों को रोका। सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई थी। पुलिस ने सब्जी और दूध रोकने वाले तीन किसानों पकड़कर लाया। किसान संदीप यादव साकादेही, लखन यादव एवं संतोष यादव कोदारोटी पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है। कोतवाली टीआई राजेश साहू ने बताया कि कुछ लोगों द्वारा जबरन लोगों को परेशान किया जा रहा था। उन्हें समझाइश देकर छोड़ दिया। शनिवार को भी सोसाइटी में दूध फेंकने वाले ग्राम कोदारोटी के तीन किसानों पर कार्रवाई हुई थी।
टमाटर हुए ३० रुपए किलो
किसानों की ग्राम बंद हड़ताल से टमाटर की आवक कम हो गई है। जिससे रेट बहुत अधिक हो गए हैं। हड़ताल से पहले दस रुपए किलो तक बिकने वाला टमाटर ३० रुपए प्रति किलो तक पहुंच गया है। अन्य सब्जियों के दाम सामान्य रहे। मंडी सचिव भालेकर ने बताया कि रविवार मंडी में १०२ क्विंटल सब्जी की नीलामी हुई। जिनमें 8 क्विंटल प्याज, एक क्विंटल लहसून, 46 क्विंटल टमाटर, दो क्विंटल फूलगोभी, 8 क्विंटल पत्ता गोभी, तीन क्विंटल धनिया, 9 क्विंटल हरी मिर्च, एक क्विंटल कटहल, 2 क्विंटल भिण्डी, 6 क्विंटल करेला, 2 क्विंटल लौकी, 2 क्विंटल ककड़ी, 4 क्विंटल बैंगन, 4 क्विंटल कद्दू, 2 क्विंटल बरबटी एवं 2 क्विंटल शकरकंद की नीलामी शामिल है।
Published on:
04 Jun 2018 04:45 pm
बड़ी खबरें
View Allबेतुल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
