
जाने क्यों मुंबई की एक लड़की ने काट दिए अपने लंबे बाल, किए डोनेट
बैतूल. 4 फरवरी को बैतूल में अग्रसेन गु्रप ऑफ इंस्टीट्यूशन के तत्वावधान होने वाले अनूठे हेयर फार होप इंडिया कैंपेन का आयोजन हो रहा है। इस मुहिम का असर बैतूल से मुम्बई तक देखा जा रहा है। मुम्बई से भी 12 इंच के बाल कोरियर से बैतूल पहुंचे हैं। इन्हें केंसर डे पर आयेाजित कार्यक्रम में डोनर्स के हेयर में शामिल किया जाएगा। मुम्बई निवासी पूर्वी कुंभारे की मम्मी विजया कुंभारे बैतूल की बेटी है। एक सप्ताह पहले पूर्वी ने सांस्कृतिक सेवा समिति की उपाध्यक्ष नीलम वागद्रे के सोशल मीडिया अकाउंट पर कैंसर पीडि़तों के लिए हेयर डोनेशन संबंधी पोस्ट देखी। इसके बाद पूर्वी ने 12 इंच हेयर के अलावा पहले से काटकर रखे 20 इंच बालों की दो चोटियां कोरियर बैतूल पहुंचा दी।
आप भी बन सकते हैं अनजाने लोगों की मुस्कुराहट की वजह : होप फार हेयर इंडिया कैंपेन के आयोजक अनिल राठौर ने अनुरोध किया है कि इस मुहिम का हिस्सा बनकर देश के अनजाने लोगों की मुस्कुराहटों की वजह बना जा सकता है। यह कैंपेन पूरे देश में पहली बार बैतूल जिले में हो रही है। इसमें एक साथ सैकड़ा भर से अधिक बालिकाएं, किशोरियां, महिलाएं, प्रशासनिक अधिकारी, समाजसेवी अपने 12 इंच हेयर का डोनशन कार्यक्रम में करेंगी।
बारह इंच बाल दान के लिए होगा सामूहिक कार्यक्रम 4 फरवरी को
कैंसर पीडि़तों के लिए जिले की युवतियां से लेकर वृद्ध महिलाएं तक 12 इंच बाल का दान करेंगी। बाल दान को लेकर 4 फरवरी को सामूहिक कार्यक्रम होगा। बाल हेयर फॉर होप इंडिया को भेजे जाएंगे। संस्था की संचालक प्रेमी मैथ्यू ने भी बैतूल में हो रहे इस आयोजन की सराहना की है। शहर में इस तरह का यह पहला आयोजन होगा। श्री अग्रसेन महाराज गु्रप ऑफ इंस्टीट्यूट बैतूल, बैतूल सांस्कृतिक सेवा समिति मप्र, रेडक्रॉस सोसाइटी बैतूल एवं वूमन्स वल्र्ड ब्यूटी एक्सेस द्वारा संयुक्त रुप से आयोजित अनूठा हेयर डोनेशन कार्यक्रम अग्रसेन आईटीआई विनोबा नगर में 4 फरवरी को होगा। कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस ने भी बैतूल में होने जा रहे इस आयोजन में रेडक्रॉस से सहायता का आश्वासन दिया। आयोजक अनिल राठौर ने बताया जिले में इस तरह का पहला आयोजन हो रहा है। बाल दान करने के लिए बढ़ी सं या में कम उम्र की बालिकाओं से लेकर 65 वर्ष की वृद्धाओं ने भी अपना पंजीयन करवाया है। डॉक्टर, समाजसेवी, छात्राएं, कराते, हॉकी खिलाड़ी, गृहणियां भी अपने हेयर डोनेशन के लिए उत्साहित है। अग्रसेन स्कूल की छात्राएं भी इस कार्यक्रम में बढ़ी संख्या में अपनी सहभागिता दर्ज कराएंगी।
ब्यूटीशियन्स काटेगी महिलाओं के बाल
कैंसर मरीजों को डोनेट किए जाने वाले बालों को काटने की अलग प्रक्रिया होती है, इसलिए पूरे एहतियात के साथ बाल काटे जाएंगे। ब्यूटिशियन कल्पना यादव ने बताया 50 ब्यूटिशियन द्वारा बाल काटे जाएंगे। हेयर कटिंग के बाद डोनर को परफेक्ट हेयर स्टाइल बनाकर भी दी जाएगी। जिले में हेयर डोनेशन को लेकर होने वाली सभी गतिविधि एवं कैंसर जागरुकता संबंधी कार्यक्रमों को हेयर फार होप इंडिया पेज पर भी प्रसारित किया जाएगा।
हेयरफॉर होप इंडिया को भेजेंगे बाल
कार्यक्रम संयोजक गौरी बालापुरे पदम ने बताया कि 12 इंच बाल ही कैंसर मरीजों को डोनेट किए जाएंगे। इसके बाद इन बालों को पेकिंग कर हेयर फॉर होप इंडिया को भेजेंगे। संस्था कैंसर पीडि़त महिलाओं का आत्मविश्वास बढ़ाने का कार्य लंबे समय से कर रही है।
Published on:
29 Jan 2022 06:48 pm
बड़ी खबरें
View Allबेतुल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
