पट्टन ब्लाक के ग्राम वड़ली से मासोद पहुंच मार्ग दो माह से बंद है। बताया जाता है कि हल्की बारिश होने के बाद से वड़ली-मासोद मार्ग बंद हो जाता है। बसें भी गांव तक नहीं पहुंच पाती है। ग्रामीणों को करीब ढाई किमी का सफर पगडंडियों के सहारे तय करना पड़ता है। ग्राम वड़ली के संतोष भोपते ने बताया कि वडली से मासोद की दरी ढाई किमी है। यह मार्ग कच्चा होने के कारण हल्की बारिश के बाद से मार्ग पूरी तरह से बंद हो जाता है। ग्रामीणों को आठनेर मासोद जाने के लिए पट्टन पहुंच मार्ग अपनाना पड़ता है। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले दिनों जिला कलेक्टर को ढाई किमी सड़क बनाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा था। कलेक्टर ने जल्द सड़क बनाने का आश्वासन दिया था पर स्थिति जस की तस है। ग्रामीणों का कहना है कि बारिश के चार माह बंद रहता है। यात्री बसोंं के पहिए थम जाने से सबसे ज्यादा परेशानी उन लोगों को उठानी पड़ती है जो रोजाना आवागमन करते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क निर्माण की मांग को लेकर पुन: कलेक्टर और विधायक को ज्ञापन सौंपा जाएगा।