
बैतूल. बैतूल जिले में लव मैरिज करने वाले एक प्रेमी युगल ने ऑनर किलिंग के डर से पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है। मामला जिलेके चोपना थाने का है जहां एक लड़की ने अपने पिता व परिवार से खुद की व अपने पति की जान को खतरा होने की बात कहते हुए पुलिस में शिकायत की है। लड़की यादव समाज की है और उसने दलित समाज के युवक से लव मैरिज की थी। लड़की ने शुद्धिकरण के नाम पर उसके साथ परिवार वालों के दुर्व्यवहार करने के बारे में भी पुलिस को बताया है।
शुद्धिकरण के नाम पर बेटी के साथ दुर्व्यवहार
पीड़िता नर्सिंग की छात्रा है उसने एक साल पहले11 मार्च 2020 को टिकारी इलाके में रहने वाले दलित समाज के एक युवक से लव मैरिज की थी। उसका आरोप है कि शादी के बाद से ही उसके मायके पक्ष के लोग उसे व उसके पति को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। उसने बताया कि 10 जनवरी को पिता ने उसकी गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी और इसी शिकायत के बाद तीन पुलिसकर्मी उसे जबरदस्ती ससुराल से चोपना थाने ले आए थे। जहां उससे एक पेपर पर जबरदस्ती साइन कराकर उसे मायके वालों के सुपुर्द कर दिया। पिता ने दलित युवक से शादी करने के कारण शुद्धिकरण के नाम पर जो किया वो हैरान कर देने वाला था। पीड़िता ने बताया कि 18 अगस्त को पिता उसे नर्मदा नदी पर ले गए जहां कुछ लोगों के सामने ही उसे अर्धनग्न कर शुद्धिकरण करवाया। नदी में डुबकी लगवाई और बाल भी कटवाए, इतना ही नहीं उसे झूठा खाना खिलाया। इसके बाद उसे पढ़ने के नाम पर राजगढ़ भेज दिया जहां वो हॉस्टल में रहती है। पीड़िता 28 अक्टूबर को हॉस्टल से भागकर पति के पास पहुंची और अब दोनों ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है।
अपनों से जान का खतरा
पीड़ित युवती ने बताया कि उसके परिवार वाले उसका तलाक कराकर किसी सजातीय युवक से उसकी शादी कराना चाहते हैं। परिवार के लोग जान से मारने की धमकी भी देते हैं और उसे डर है कि कहीं उसके या उसके पति के साथ कोई अनहोनी न हो जाए। युवती ने बताया कि उसने पहले भी पुलिस में परिवारवालों से सुरक्षा को लेकर आवेदन दिया था लेकिन अभी तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है और वो दोनों डर के साये में जी रहे हैं।
देखें वीडियो- 10 फीट के अजगर को देखकर उड़े होश
Published on:
29 Oct 2021 10:18 pm
बड़ी खबरें
View Allबेतुल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
