
The team arrived to investigate in the district hospital
बैतूल। ग्राम उड़दन के पास रविवार सीएमएचओ की कार से हुई सड़क दुर्घटना में स्टॉफ नर्स की मौत के मामले में कोतवाली में सीएमएचओ डॉ प्रदीप धाकड़ के खिलाफ धारा ३०४ ए के तहत केस दर्ज कर लिया है। मामले को लेकिर पुलिस की जांच जारी है। पुलिस ने गुरुवार को भी जांच पड़ताल की है। जिला अस्पताल में स्टॉफ नर्स के कपड़े को लेकर पूछताछ की। फ् लैट में जाकर भी पड़ताल की। वही सीएमएचओ डॉ धाकड़ गुुरुवार को ज्वाइन हो गए हैं। जबकि उन्हें हटाने के लिए कलेक्टर ने एक दिन पहले ही आयुक्त को पत्र लिखा था और अन्य डॉक्टर आरके धुर्वे को प्रभार भी दे दिया था। डॉ धाकड़ ने तीन दिन की छुट्टी में पूरी व्यवस्था जमा ली। एक वीडियो वायरल कर कहा जा रहा है कि दुर्घटना के समय स्टॉफ नर्स कार चला रही थी।
प्रत्यक्षदर्शी ने बताया था सीएमएचओ चला रहे थे कार
दुर्घटना के बाद डॉ प्रदीप धाकड़ और स्टॉफ नर्स को जिला अस्पताल लाने वाले प्रत्यक्षदर्शी डॉ रजनीश इवनाते ने बताया था कि दुर्घटना के समय कार डॉ प्रदीप धाकड़ ही चला रहे थे। स्टॉफ नर्स कार में बैठी हुई थी। वहीं स्टॉफ नर्स के पिता ने भी डॉ प्रदीप धाकड़ द्वारा कार चलाने की बात कही है। स्टॉफ नर्स के पिता सत्यदेव गौतम ने कोतवाली थाने में जिला अस्पताल के डॉक्टरों पर ही इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है। उनका कहना है गंभीर हालत होने के बाद भी पुत्री की सोनोग्राफी क्यों नहीं की। उसे नागपुर रैफर क्यों नहीं किया गया। पिता ने सुष्मिता के बोलेरो जीप से कार में कैसे आई इसकी जांच, बेटी का हैंडबेग, रुम की चॉबी, घटना के समय पहने कपड़े दिलाने की मांग की है। पुत्री के कमरे की फिं्रगर प्रिंट जांच करवाने की मांग की है।
झूठ बोल रहे सीएमएचओ
ेसीएमएचओ ने वीडियो वायरल कर कहा कि दुर्घटना के समय स्टॉफ नर्स सुष्मिता गौतम कार चला रही थी। सुष्मिता ने पाढर के पास कहा कि उन्हें गाड़ी चलाते आती है। स्टॉफ नर्स को कार चलाने के लिए दे दी। सामने से आ रहे ट्रक की हेडलाइट पडऩे से उसे कुछ नहीं दिखा। कार साइड में ली,रेलिंग नहीं होने से कार नाले में गिर गई। स्टॉफ नर्स को मैंने बाहर निकाला,फिर गांव के लोग आ गए। लोगों ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया।
इनका कहना
-दुर्घटना के मामले में सीएमएचओ डॉ धाकड़ पर धारा ३०४ ए के तहत केस दर्ज कर लिया है। अन्य बिंदुओं को लेकर भी जांच की जा रही है।
-सिमाला प्रसाद एसपी बैतूल।
Published on:
16 Oct 2020 04:03 am
बड़ी खबरें
View Allबेतुल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
