23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

22 अपै्रल को होगा बिश्नोई समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन

- छह जोड़े के एक लाख पांच हजार रुपए जमा हुए, बैठक में बनाई आयोजन की रुपरेखा

less than 1 minute read
Google source verification
22 अपै्रल को होगा बिश्नोई समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन

हरदा. सामूहिक विवाह सम्मेलन बैठक में चर्चा करते समाज के सदस्य।

हरदा. मप्र मध्यक्षेत्र बिश्नोई सभा नीमगांव एवं सामूहिक विवाह समिति की संयुक्त बैठक बुधवार को दोपहर 2 बजे से श्री गुरू जम्भेश्वर मंदिर नीमगांव में आयोजित की गई। बैठक में तय किया गया कि समाज का 32 वां सामूहिक विवाह सम्मेलन 22 अप्रैल को श्री गुरू जम्भेश्वर मंदिर नीमगांव में आयोजित होगा। डोरा का कार्यक्रम 21 अपै्रल व फेरे 22 अपै्रल को होंगे। समाज के अध्यक्ष आत्माराम पटेल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सभा की कार्यकारिणी समिति के साथ सामूहिक विवाह समिति के अध्यक्ष नानकराम बेनीवाल सहित सामाजिक लोगों ने आयोजन की रुपरेखा पर चर्चा कर निर्णय लिए। बैठक में मुख्य रूप से नीमगांव मंदिर से सामूहिक विवाह सम्मेलन के आयोजन की तैयारियों की समीक्षा कर सम्मेलन की सभी व्यवस्थाओं की जवाबदारियों को पूरा करने जिम्मेदारी सौंपी। सामाजिक लोगों ने बैठक में शामिल अपने सुझाव भी रखे। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय हुए कि प्रत्येक पक्ष से 15 हजार रुपए की राशि विवाह खर्च के लिए लेने का निर्णय हुआ। भोजन एवं अन्य व्यवस्थाएं आयोजन समिति जन सहयोग से करेगी। साथ ही विवाह कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए 6 वैवाहिक जोड़ों से 1 लाख 5 हजार की राशि जमा हुई। बैठक में मध्य क्षेत्र बिश्नोई सभा के अध्यक्ष आत्माराम पटेल, उपाध्यक्ष हरनारायण जानी, रमेश नेताजी, सचिव पूनम पवार, सहसचिव रामजीवन गोदारा, सामूहिक विवाह समिति के अध्यक्ष नानकराम बेनीवाल, कोषाध्यक्ष उमेश पटेल झूरिया, सचिव पूनम मांजू व सुरेंद्र पटेल, जयनारायण सारन, प्रवीण खोड, अरविंद सारण, वीरू बिश्नोई, शिवजी झूरिया, देवराम जांगू, सुभाष गीला, रामसुख गीला, परमानंद पवार, दीपक मांजू, पूनम जांगू, आरबी बिश्नोई, शंकर जानी आदि शामिल हुए।