22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मिल गई दुल्हन… टॉयलेट जाने के बहाने स्कूटी से हुई थी फरार

MP News: शादी के बाद से दुल्हन बहाना बनाकर फरार हो गई थी। गिरोह के सदस्यों ने डेढ़ लाख लेकर शादी करवाई थी। मामले में चार आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
mp news

mp news (फोटो सोर्स : पत्रिका)

MP News: शादी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों के बाद फरार दुल्हन और उसकी एक नाबालिग साथी को पुलिस ने हरदा से गिरफ्तार किया है। शादी के बाद से दुल्हन बहाना बनाकर फरार हो गई थी। गिरोह के सदस्यों ने डेढ़ लाख लेकर शादी करवाई थी। मामले में चार आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं।

ये भी पढ़े- Reel पर एक्शन… पुलिसकर्मियों को डीआईजी की चेतावनी, सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश

अब तक ये गिरफ्तार

गंज थाना प्रभारी सरविंद धुर्वे ने बताया, फरार होने वाली दुल्हन जिया ऊर्फ जिज्ञासा अहिरवार (19) निवासी ग्राम रहटगांव जिला हरदा और नाबालिग जो घटना के बाद से फरार थी। दोनों को पुलिस ने हरदा से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मामले में चार आरोपियों सुरेन्द्र यादव निवासी ग्राम नांदा, थाना भीमपुर, रमेश सूर्यवंशी निवासी कालापाठा, सावित्री अहाके निवासी अर्जुन नगर बैतूल और राजेश आहिरवार निवासी साई फॉर्च्यून इटारसी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।

शादी के बाद वापस जाते समय चिरापटला के पास स्थित शंकर ढाबा पर दुल्हन टॉयलेट जाने का बहाना बनाकर मौके से एक युवक के साथ स्कूटी पर फरार हो गई थी।

10 माह पहले हुई थी शादी

हाटपिपलिया निवासी राजेश मंसुरिया ने थाना गंज में रिपोर्ट दर्ज कर बताया था कि 30 अगस्त 2024 को सुरेन्द्र यादव ने उसके साले धर्मेन्द्र बागवान की शादी सीमा यादव से कराने का झांसा देकर बैतूल बुलाया था। बैतूल आने पर सुरेन्द्र ने साथियों के साथ मिलकर युवती का फर्जी आधार कार्ड दिखाकर शादी कराई थी। शादी के लिए डेढ़ लाख भी लिए थे। एक वकील से लिव-इन रिलेशनशिप एग्रीमेंट तैयार कराया। जब दुल्हन को वे घर लेकर जा रहे थे इसी दौरान दुल्हन बहाना बनाकर साथी के साथ फरार हो गई।