प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मशीन का स्टेरिंग जाम था, फिर भी चालक गौरव कुमार पिता हरिराम योगी मशीन चला रहा था। मशीन से सीमेंंट कांक्रीट का मसाला तैयार कर सड़क पर डालने के लिए मशीन को रिवर्स चला रहा था, इस दौरान शारदा नगर जेल के पीछे निवास करने वाला मजदूर शिवप्रसाद उर्फ मुन्नु मालवीय पिता शिवराम मालवीय (35 साल) पर मशीन का पिछला पहिया चढ़ गया। जिससे शिवप्रसाद की मौके पर मौत हो गई। इस दौरान वहां कार्य कर रहे अन्य मजदूर भी मौके से भाग गए। सूचना मिलने पर टीआई राजेश साहू मौके पर पहुंचे और कार्रवाई कर मजदूर के शव को पीएम के लिए भिजवाया गया।