19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मिक्सिंग मशीन के नीचे दबा मजदूर, मौके पर मौत

मशीन को बैक करते समय चपेट में आया, जयस्तंभ से गांधी चौक तक बन रही सीमेंटेड रोड निर्माण के समय हुआ हादसा

less than 1 minute read
Google source verification

image

Sanket Shrivastava

Jul 02, 2016

mout

mout


मुलताई।
जयस्तंभ से गांधी चौक तक बन रही सीमेंट सड़क निर्माण के दौरान एक मजदूर की मिक्सिंग मशीन के नीचे दबने से मौत हो गई। शनिवार की सुबह करीब 11 बजे हादसा मशीन को बैक करते समय हुआ। मजदूर मशीन के पहिए की नीचे गया, जिससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

सड़क निर्माण नपा ठेकेदार एसएन गोयल कंस्ट्रक्शन कंपनी कर रही है। ट्रक लोडेड मिक्सिंग मशीन चालक ने मशीन को बैक किया कि इसी दौरान मजदूर उसकी चपेट में आ गया। पुलिस ने मशीन को जब्त कर लिया। पुलिस ने चालक गौरव कुमार पिता हरिराम योगी निवासी रेलवे स्टेशन के पास मुलताई के खिलाफ धारा 304 ए भादवि के तहत अपराध दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मशीन का स्टेरिंग जाम था, फिर भी चालक गौरव कुमार पिता हरिराम योगी मशीन चला रहा था। मशीन से सीमेंंट कांक्रीट का मसाला तैयार कर सड़क पर डालने के लिए मशीन को रिवर्स चला रहा था, इस दौरान शारदा नगर जेल के पीछे निवास करने वाला मजदूर शिवप्रसाद उर्फ मुन्नु मालवीय पिता शिवराम मालवीय (35 साल) पर मशीन का पिछला पहिया चढ़ गया। जिससे शिवप्रसाद की मौके पर मौत हो गई। इस दौरान वहां कार्य कर रहे अन्य मजदूर भी मौके से भाग गए। सूचना मिलने पर टीआई राजेश साहू मौके पर पहुंचे और कार्रवाई कर मजदूर के शव को पीएम के लिए भिजवाया गया।















ये भी पढ़ें

image