1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पढ़ें, तीन अलग-अलग रूपों में दर्शन देती हैं माँ रेणुका, सच्चे मन से दर्शनों से होती है मनोकामना पूरी

बैतूल जिले के आमला ब्लॉक के छावल में स्थित है प्रसिद्ध मां रेणुका माता का धाम। नवरात्र में माँ रेणुका के मंदिर में मातारानी की कृपा व संकटों से मुक्ति पाने के लिए भक्तजनों का तांता लगा रहता है। वै

2 min read
Google source verification
आमला ब्लॉक के छावल में स्थित है प्रसिद्ध मां रेणुका माता का धाम

Famous Mother Renuka Mata's Dham is situated in Chhawal of Amla Block.

आमला। बैतूल जिले के आमला ब्लॉक के छावल में स्थित है प्रसिद्ध मां रेणुका माता का धाम। नवरात्र में माँ रेणुका के मंदिर में मातारानी की कृपा व संकटों से मुक्ति पाने के लिए भक्तजनों का तांता लगा रहता है। वैसे तो माता की महिमा और इस धाम को लेकर कई चमत्कार बताए जाते हैं और समय-समय पर यह चमत्कार होते नजर भी आते हैं, लेकिन इस धाम की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि मां रेणुका हर दिन तीन अलग-अलग रूपों में दर्शन देती हैं। आमला से 9 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम छावल में रेणुका धाम आस्था का केन्द्र माना जाता है। नवरात्र में बड़ी संख्या में भक्त यहां माता के दर्शन के लिए आते हैं। मंदिर का इतिहास 550 साल पुराना है। छोटी सी पहाड़ी बने मंदिर में मां रेणुका की स्व प्रकट प्रतिमा है। मान्यता है कि हर पहर में मां अपने तीन स्वरूप में दर्शन देती हैं। भोर होते ही नन्हीं बालिका का स्वरूप, तो दोपहर में युवती स्वरूप में मां के चेहरे का तेज बढ़ जाता है और शाम को माँ रेणुका ममतामयी, सौम्य, करुणा भरे रूप में दिखाई देती हैं। बीते 55 साल से मैया की सेवा कर रहे मंदिर के पुजारी गणेश पुरी गोस्वामी माँ के इस चमत्कार को हर पहर महसूस करते हैं। वे बताते हैं कि नवरात्र में शक्ति की देवी माँ के तीन अलग-अलग स्वरूपों की आराधना की जाती है। उनके मुताबिक मंदिर में 60 साल से अखण्ड ज्योति प्रज्जवलित है। ग्रामीण सहित बाहर से आने वाले श्रद्धालु माँ रेणुका की कृपा के गवाह है। नवरात्र में दूर- दूर से श्रद्धालु माता के दरबार के पास अखण्ड ज्योति प्रज्जवलित करने आते हैं। पुजारी श्री गोस्वामी के मुताबिक मां की महिमा अनूठी है। हर भक्त की माँ मुराद पूरी करती है। मां के दरबार में वर्षों से चल रही अखंड ज्योति का तेल शरीर पर लगाने से कैंसर के मरीज तक ठीक हो जाते हैं। मान्यता है कि सच्चे मन से मातारानी के दर्शन मात्र से ही भक्तों की मनोकामना पूरी हो जाती है।
इन स्थानों पर भी मां के मंदिर
मां रेणुका के मंदिर में वैसे तो साल भर ही भक्तों का आना-जाना लगा रहता है, लेकिन शारदीय नवरात्र में भक्तों की सँख्या और भी बढ़ जाती है। यहां नवरात्र में बड़ा मेला भी आयोजित होता है। मन्नत पूरी होने पर यहां नीम गाड़ा खींचने की परंपरा भी है। छावल गांव के अलावा मां रेणुका महाराष्ट्र के माहूरगढ़, भैंसदेही के धामनगांव, बिसनूर और मासोद गांव में भी है। मान्यता है कि सभी जगह माँ रेणुका की प्रतिमा का प्राकट्य हुआ है।
यह सुविधाएं कराई गई उपलब्ध
पर्यटन विभाग द्वारा माँ रेणुका धाम छावल में लगभग 5 वर्ष पूर्व 40 लाख रुपए की लागत से श्रृद्धालुओं के लिए बैठक व्यवस्था हेतु चबूतरा एवं टिन शेड, रेलिंग सहित अन्य निर्माण कार्य करवाए गए थे।
इन सुविधाओं की और है जरूरत
माँ रेणुका धाम में रोजाना सैकड़ों श्रद्धालुओं का आना-जाना रहता है। जबकि शारदीय एवं चैत्र नवरात्र में यहां रोजाना हजारों की तादात में श्रद्धालु पहुंचते हैं। वर्तमान में यहां व्यवस्थित दुकान नहीं लग पाती हैं। जिसके लिए काम्प्लेक्स एवं टीन शेड सहित पेयजल की उचित व्यवस्था की कमी श्रद्धालुओं को खल रही है।