11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘जय राम जी’ नहीं बोलने पर मुस्लिम युवक को पीटा, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप

beaten up for not saying Jai Ram Ji: पीड़ित युवक के माता-पिता ने आरोप लगाया है कि तीन आरोपियों ने 'जय राम जी' नहीं बोलने पर उसे बेरहमी से पीटा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

less than 1 minute read
Google source verification

बेतुल

image

Akash Dewani

Apr 23, 2025

Muslim youth brutally beaten by 3 goons for not saying Jai Ram Ji in betul

Muslim youth brutally beaten: मध्य प्रदेश के बैतूल से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। आमला में 21 अप्रैल की देर रात में एक मुस्लिम युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी गई। परिजनों का आरोप है कि तीन आरोपियों ने 'जय राम जी' नहीं बोलने पर युवक को पीटा है।

यह भी पढ़े- पहलगाम आतंकी हमले में बचा एमपी का परिवार, बोला- फायरिंग की आवाज बहुत भयानक थी…

ये है पूरा मामला

फरियादी मोहम्मद आशीफ पिता इकबाल उम्र 35 साल निवासी वार्ड नंबर 05 राम मंदिर चाल आमला ने बताया कि 'रात 11 बजे वह गुलाब शाह बाबा रतेडा रोड़ ईदगाह वाले के यहां फातिया पढ़ने गया था। वहां पहले से तीन लड़के बैठे हुए थे तो, उन्होंने मुझसे कहा आशिफ हमारे साथ आकर गांजा पियेगा? तो मैने कहा कि मैं गांजा नहीं पीता हूं, फिर उन्होंने मुझसे जय राम जी की बोलने को कहा तो मैने हाथ उठाकर जयरामजी ईशारे से कर लिया।'

पीड़ित युवक ने बताया कि 'इसके बाद मुझे तीनों लोग कहने लगे कि तू जयराम जी की नहीं बोल रहा है और मुझे मां बहन की गंदी गंदी गालियां देने लगे। तीनों लोग मुझे दरगाह के पीछे ले जाकर डंडे, बेल्ट से मारपीट किया जिससे मुझे पीठ, चेहरा, सिर, हाथ पैर, पूरे शरीर में चोट लगी और खून निकला।' पुलिस ने आरोपियों पर धारा 296,115(2), 351(3), 3 (5), बी एन एस के तहत केस दर्ज किया है।