
Muslim youth brutally beaten: मध्य प्रदेश के बैतूल से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। आमला में 21 अप्रैल की देर रात में एक मुस्लिम युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी गई। परिजनों का आरोप है कि तीन आरोपियों ने 'जय राम जी' नहीं बोलने पर युवक को पीटा है।
फरियादी मोहम्मद आशीफ पिता इकबाल उम्र 35 साल निवासी वार्ड नंबर 05 राम मंदिर चाल आमला ने बताया कि 'रात 11 बजे वह गुलाब शाह बाबा रतेडा रोड़ ईदगाह वाले के यहां फातिया पढ़ने गया था। वहां पहले से तीन लड़के बैठे हुए थे तो, उन्होंने मुझसे कहा आशिफ हमारे साथ आकर गांजा पियेगा? तो मैने कहा कि मैं गांजा नहीं पीता हूं, फिर उन्होंने मुझसे जय राम जी की बोलने को कहा तो मैने हाथ उठाकर जयरामजी ईशारे से कर लिया।'
पीड़ित युवक ने बताया कि 'इसके बाद मुझे तीनों लोग कहने लगे कि तू जयराम जी की नहीं बोल रहा है और मुझे मां बहन की गंदी गंदी गालियां देने लगे। तीनों लोग मुझे दरगाह के पीछे ले जाकर डंडे, बेल्ट से मारपीट किया जिससे मुझे पीठ, चेहरा, सिर, हाथ पैर, पूरे शरीर में चोट लगी और खून निकला।' पुलिस ने आरोपियों पर धारा 296,115(2), 351(3), 3 (5), बी एन एस के तहत केस दर्ज किया है।
Updated on:
23 Apr 2025 02:08 pm
Published on:
23 Apr 2025 01:23 pm
बड़ी खबरें
View Allबेतुल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
