23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेलवे स्टेशन पर कल से २४ घंटे लहराएगा राष्ट्रीयध्वज

एक अक्टूबर से बैतूल स्टेशन से गुजरने वाले यात्रियों को १०० फीट की ऊंचाई पर तिरंगा लहराता हुआ दिखाई देगा। रेलवे प्रशासन की ओर से जिस स्थान पर ध्वजारोहण किया जाना है, उसकी तैयारी अंतिम चरणों में चल रही है।

2 min read
Google source verification
100 height highmask is ready for national flag hoisting

100 height highmask is ready for national flag hoisting


बैतूल। एक अक्टूबर से बैतूल स्टेशन से गुजरने वाले यात्रियों को १०० फीट की ऊंचाई पर तिरंगा लहराता हुआ दिखाई देगा। रेलवे प्रशासन की ओर से जिस स्थान पर ध्वजारोहण किया जाना है, उसकी तैयारी अंतिम चरणों में चल रही है। बैतूल स्टेशन पर १ अक्टूबर मंगलवार सुबह ११.३० बजे नागपुर मंडल के उच्च अधिकारियों की मौजूदगी में सांसद डीडी उइके द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। तिरंगा पर रात के दौरान अंधेरा ना हो इसके लिए रेलवे की ओर से विशेष लाइट की व्यवस्था की गई है। स्टेशन पर परिसर की अचानक किसी भी वक्त लाइट चली जाती है तो तिरंगे पर इंटवेटर के जरीए रोशनी की जाएगी। साथ ही रेलवे की बिजली भी यहां पर २४ घंटे उपलब्ध रहेगी। रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि यदि लाइट के सभी विकल्प बंद हो जाए, तो तिरंगे को तुरंत ही उतार लिया जाएगा।
देश के ७५ स्टेशनों में शामिल है बैतूल
भारतीय रेलवे ने देश के ७५ सबसे व्यवस्त स्टेशनों के परिसर में साल के अंत तक १०० फुट ऊंचाई पर राष्ट्रधज लगाने का निर्णय लिया है। जिसमें बैतूल स्टेशन को शामिल किया गया है, जिसके चलते ही बैतूल स्टेशन पर अब १ अक्टूबर से २४ घंटे तिरंगा लहराते हुए दिखाई देगा। फहराए जाने वाले तिरंगा २० बाई ३० फीट का होगा। तिरंगा की सुरक्षा की जिम्मेदारी रेलवे सुरक्षा बल आरपीएफ की होगी।
२२ अक्टूबर को जारी हुए थे आदेश
रेलवे बोर्ड ने २२ अक्टूबर को देश के ए वन क्लास के रेलवे स्टेशनों पर १०० फीट की उंचाई पर तिरंगा झंडा लगाया जाने का निर्णय लिया थ। निर्णय लेने के एक माह के अंदर ही बैतूल स्टेशन पर निर्माण पूरा हो गया है। इस कार्य को दिसंबर २०१९ तक पूरा किया जाना था। मुम्बई में सेंट्रल जोन में ए-वन श्रेणी के सात स्टेशन में बैतूल स्टेशन भी शामिल है।
इनका कहना
उच्च अधिकारियों की मौजूदगी में मंगलवार को ध्वरोहण किया जाना है। इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों के साथ ही रेलवे के उच्च अधिकारी मौजूद रहेगें।
वीके पालीवाल, स्टेशन प्रबंधक बैतूल।