
200 वर्ष पुराने हनुमान मंदिर से आज तक कोई नहीं लौटा खाली हाथ ! अनोखे ढंग से लगानी होती है अर्जी
हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, ऐसा कहा जाता है कि, बजरंग बली अपने भक्तों के कष्ट को हर लेते हैं। ये भी मान्यता है कि, कलयुग में जो भी हनुमान जी के सामने अर्जी लगाता है, वो बजरंगबली के दर से खाली हाथ नहीं लौटता। हम बात कर रहे हैं एक ऐसे सिद्ध मंदिर की, जो मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के टिकारी में स्थित दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर है। इस 200 वर्ष से ज्यादा प्राचीन मंदिर में पढ़ाई करने वाले छात्रों से लेकर सभी, परेशानियों में घिरे लोग भोज पत्र, पीपल के पत्ते या फिर अकाव के पत्तों पर अपनी अर्जी लिखकर हनुमान जी के चरणों मे अर्पित करते हैं। इसके बाद हनुमान जी उनकी मनचाही मुराद पूरी करते हैं। मंदिर की खास बात ये है कि, यहां सुबह मंदिर के पट खुलते ही सबसे पहले भगवान शनि देव हैं, हनुमान जी के दर्शन सबसे पहले भगवान शनिदेव करते हैं।
हनुमान चालीसा की पंक्तियों में कितनी शक्ति है, इसका अनुभव बैतूल के टिकारी इलाके में स्थित दक्षिण मुखी सिद्ध हनुमान दरबार में होता है। करीब 200 साल पहले एक जमीदार द्वारा मंदिर की स्थापना की गई थी। इसके बाद से ही मंदिर में पवन पुत्र हनुमान मंदिर में बैतूल जिले के लोगों की गहरी आस्था है. एक स्थानीय जमींदार द्वारा स्थापित इस हनुमान मंदिर में दो सदियों से लगातार हनुमान भक्तों की आस्था बनी है। सप्ताह में शनिवार और मंगलवार के दिन तो यहां भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ता है। यहां स्थापित प्रतिमा की खासियत ये है कि यहां हनुमान जी दाएं हाथ में संजीवनी पर्वत को उठाए दिखते हैं जो अति शुभ माना गया है।
शनि देव से शुरु होती है दर्शन व्यवस्था
इस मंदिर के साथ एक दुर्लभ संयोग भी जुड़ा है, जो काफी विरला है। मंदिर के मुख्य द्वार के सामने एक शमी का वृक्ष है। माना जाता है कि शमी के वृक्ष में भगवान शनि का वास होता है। इसलिए सुबह जैसे ही मंदिर के पट खुलते हैं, तब हनुमान जी के प्रथम दर्शन भगवान शनि करते हैं। ऐसा माना जाता है कि, यहां हनुमान जी के दर्शन करने मात्र से लोग भगवान शनि के प्रकोप तक खत्म हो जाता है।
Published on:
05 Apr 2023 03:03 pm
बड़ी खबरें
View Allबेतुल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
