
cremation facility
बैतूल। कोठीबाजार स्थित मोक्षधाम में अब एक घंटे में ही शव दाह हो जाएगा। लकड़ी भीगी होने पर भी लोगों को परेशान नहीं होना पड़ेगा। दरअसल, मोक्षधाम कोठीबाजार में नगरपालिका करीब 51 लाख रुपए की लागत से एलपीजी गैस पर आधारित अंत्येष्ठी सुविधा प्रारंभ करने जा रही है। नपा और कंपनी के अधिकारियों ने सोमवार मोक्षधाम का निरीक्षण किया है।
नगरपालिका के सब इंजीनियर नागेन्द्र वादे और गुजरात से आए ठेकेदार सुबोध मोरे ने मोक्षधाम समिति के अध्यक्ष राकेश रक्कू शर्मा, अनिल सिंह ठाकुर, प्रमोद शर्मा, प्रमोद सोनी एवं विनोद बिनू तिवारी के साथ सोमवार दोपहर में स्थल निरीक्षण किया। अल्फा एक्यूपमेंट बडोदरा गुजरात कंपनी के सुबोध मोरे ने बताया कि करीब 1200 स्क्वेयर फीट में बनने वाले भवन में एलपीजी गैस पर आधारित मशीन लगेगी, जिसके माध्यम से 750 डिग्री तापमान पर अंतिम संस्कार हो सकेगा।
अंतिम संस्कार में एक घंटे का वक्त लगेगा और करीब 18 से 20 किलो एलपीजी गैस खर्च होगी। एक शव जलाने में लगभग 15 सौ रुपए का खर्च आएगा। भवन को बनाने एवं मशीन को लगाने में पांच से छह माह का समय लगेगा। नगरपालिका ने इलेक्ट्रिक से शव दाह करने का भी प्रोजेक्ट तैयार किया गया था। इसकी लागत करीब 87 लाख आ रही थी। इसके बाद भी सवा लाख रुपए बिजली बिल हर माह अलग देना पड़ता है। नपा इस प्रोजेक्ट को निरस्त कर दिया।
नपा अधिकारी ने किया निरीक्षण
शव दाह के लिए नगर पालिका शुल्क तय करेगी। समिति के शर्मा ने बताया मोक्षधाम कोठीबाजार में गैस आधारित यूरल प्लांट की जरूरत समय के हिसाब से आवश्यकता थी। इसके लगने से अंत्येष्टि कार्य में लगने वाली लकड़ी के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। बारिश में भीगी लकड़ी से होने वाली परेशानी से पूरी तरह से निजात मिल सकेगी।
Published on:
04 Jan 2022 04:32 pm
बड़ी खबरें
View Allबेतुल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
