24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुत्र के जन्म पर गांव में बांट दी 111 किलो मिठाई

सांवलमेंढा के समाजसेवी ने बांटे पौधे भी, दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

less than 1 minute read
Google source verification

image

Prakash Sahu

Jul 25, 2017

Sweets and social workers sharing plants

Sweets and social workers sharing plants

सांवलमेंढा.
ग्राम के समाजसेवी और हिंदू सम्मेलन आयोजन समिति के मंडल संयोजक सतीष नारायण जायसवाल ने पुत्ररत्न की प्राप्ति पर पूरे गांव में 111 किलो मिठाई और करीब तीन सैकड़ा से अधिक फलदार छायादार पौधों का वितरण किया।

समाजसेवी ने घर- घर जाकर लोगों को एक पौधा देकर उसे अपने बच्चों की तरह पालने का संकल्प दिलाया। गांव के समाज सेवी की इस नई पहल की ग्राम के लोगों ने सराहना की। समाज सेवी सतीष रामनारायण जायसवाल ने बताया कि उन्होंने पर्यावरण संरक्षण को लेकर यह पहल की है ताकि गांव के ग्रामीण पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूक हो सके। पर्यावरण संरक्षण को लेकर शुरू की गई पहल आगे भी निरंतर जारी रहेगी।

उन्होंने पर्यावरण संरक्षण की इस नई पहल में पंचायत सहित ग्रामीणों से सहयोग की अपील की है। ग्राम के जगदीश उइके, गोकुल पेंद्राम, संजय देशमुख, रूपेश उइके, गोलू भलावी, हेमंत सोनी, सुनील कास्देकर आदि ने बताया कि ग्राम के समाजसेवी द्वारा ग्राम स्तर पर पर्यावरण संरक्षण को लेकर शुरू की गई पहल सराहनीय कदम है। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में होने वाले शुभ कार्यों पर पौधे लगाने की अनूठी पहल भी गांव में शुरू की जा रही है ताकि गांव को हराभरा कर सके। सभी ग्रामीणों से पौधे लगाकर उनकी देखरेख का संकल्प भी दिलाया जा रहा है।