उन्होंने पर्यावरण संरक्षण की इस नई पहल में पंचायत सहित ग्रामीणों से सहयोग की अपील की है। ग्राम के जगदीश उइके, गोकुल पेंद्राम, संजय देशमुख, रूपेश उइके, गोलू भलावी, हेमंत सोनी, सुनील कास्देकर आदि ने बताया कि ग्राम के समाजसेवी द्वारा ग्राम स्तर पर पर्यावरण संरक्षण को लेकर शुरू की गई पहल सराहनीय कदम है। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में होने वाले शुभ कार्यों पर पौधे लगाने की अनूठी पहल भी गांव में शुरू की जा रही है ताकि गांव को हराभरा कर सके। सभी ग्रामीणों से पौधे लगाकर उनकी देखरेख का संकल्प भी दिलाया जा रहा है।