6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब PNB में फर्जीवाड़ा, ऐसे उजागर हुआ मामला

PNB Bank Fraud : पंजाब नेशनल बैंक में एक महिला उपभोक्ता के नाम पर फर्जी पासबुक जारी कर राशि निकाले जाने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने बैंक अधिकारी और ग्राहक सेवा केंद्र एजेंट पर फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगाया है।

3 min read
Google source verification
PNB Bank Fraud

PNB Bank Fraud :मध्य प्रदेश के बैतूल जिले की एक निजी एचडीएफसी बैंक में हुए फर्जीवाड़े के मामले में अभी कोई नतीजा निकला भी नहीं है कि इसी जिले में स्थित पंजाब नेशनल बैंक में भी एक महिला के साथ अजीबो गरीब फर्जीवाड़ा हो गया है। बता दें कि, पीएनबी बैंक में एक महिला उपभोक्ता के नाम पर फर्जी पासबुक जारी कर राशि निकाले जाने का मामला सामने आया है।

पीड़िता का कहना है कि, उसने कभी दूसरी पासबुक के लिए आवेदन ही नहीं किया। बावजूद इसके बैंक द्वारा सफाई दी जा रही है कि मेरी दूसरी पासबुक पर हुए ट्रांजेक्शन दर्ज हैं। महिला के अनुसार, उसके पास कोई दूसरी पासबुक है ही नहीं। फिलहाल महिला ने बैंक अधिकारी और ग्राहक सेवा केंद्र एजेंट की साजिश से फर्जीवाड़ा होने का आरोप लगा रही है। इसी के चलते पीड़िता ने एसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायत की है।

यह भी पढ़ें- HDFC बैंक में बड़ा घोटाला, कर्मचारियों ने IPL में लगा दी खाताधारकों की जमापूंजी

संगीता मालवी और संगीता मालवी से हुआ कन्फ्यूजन

मलकापुर में रहने वाली संगीता मालवी पत्नी अजय मालवी द्वारा की गई शिकायत में बताया कि, उनका बैंक खाता पंजाब नेशनल बैंक की गंज बैतूल शाखा में है। खाते में 1,09,224 रुपए आए थे। पैसों की जरूरत होने पर जब संगीता ने आधार कार्ड से बैलेंस चेक किया तो पता चला उनके खाते से कई बार पैसे निकाले गए हैं। संगीता के अनुसार, 2 जनवरी 2025 को खाते से 9,200 रुपए और 4 जनवरी 2025 को 50,000 रुपए निकाले गए। खास बात ये है कि ये राशि संगीता मालवी पत्नी भगत मालवी निवासी मलकापुर ने पासबुक के जरिए विड्रॉल फार्म भरकर निकाली गई है।

यह भी पढ़ें- DJ के साउंड से हाईकोर्ट नाराज, सरकार से पूछा- प्रतिबंध को लेकर क्या कार्रवाई की?

ग्राहक सेवा केंद्र के एजेंट पर आरोप

आरोप है कि पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र के एजेंट ने महिला के नाम पर फर्जी पासबुक तैयार करवाई और बैंक अधिकारी की लापरवाही का फायदा उठाकर महिला के खाते से 59,200 रुपए निकाल लिए। जब महिला को धोखाधड़ी की जानकारी हुई तो उसने पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है।

यह भी पढ़ें- भाजपा नेता की गुंडागर्दी, ASI से धक्का-मुक्की कर नेम प्लेट तोड़ी, नपा उपाध्यक्ष को भी पीटा

50 हजार लोन लिया ही नहीं, किस्ते भरने का दबाव बना रहा बैंक

संगीता का आरोप है कि, उनके नाम पर किसी निजी बैंक से 50 हजार रूपए लोन भी लिया गया है, जबकि उन्होंने कभी लोन के लिए आवेदन ही नहीं किया। इस धोखाधड़ी के कारण उन्हें लोन की किस्तें भरने का दबाव बनाया जा रहा है।