
Mahanty Janta Raja will be staging at 6 pm today
बैतूल/जामठी। अब वह घड़ी आ गई है जब छत्रपति के रायगढ़ दुर्ग में शिवाजी महाराज के जीवन पर आधारित महानाट्य जाणता राजा का मंचन किया जाएगा। भारत भारती आवासीय विद्यालय के वार्षिकोत्सव के लिए छत्रपति शिवाजी महाराज का दुर्ग बनकर तैयार हो चुका है। यहां पर होने वाले महानाट्य की तैयारियाँ भी पूर्ण हो चुकी है। आज 2 फरवरी को शाम 6 बजे से भव्य आयोजन किया जाएगा। लगभग पचास फुट ऊँचा किला रायगढ़ बनकर तैयार हो चुका है। भारत भारती आवासीय विद्यालय के छात्रों द्वारा मंचित इस महानाट्य में जहाँ जीवंत युद्ध के दृष्यों में घोड़े दौड़ते मिलेंगे, वहीं तीन मंजिला इस किले में प्रकाश और ध्वनि का भी कमाल देखने को मिलेगा।
गौरवमयी इतिहास से कराएं परिचित
विद्यालय के तीन सौ से भी अधिक विद्यार्थी कलाकर इस नाट्य के माध्यम 350 साल पुराने गौरवमयी इतिहास से परिचित कराएंगे। इसमें शिवाजी महाराज का स्वराज के लिए संघर्ष और सुशासन की घटनाएं मुख्य होगी। महानाट्य के विराट मंच से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहनराव भागवत का ओजस्वी उद्बोधन होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता जेएनयू के सेवानिवृत्त प्राध्यापक डॉ. रमेश धोटे करेंगे तथा विशेष अतिथि भारत भारती के पूर्व छात्र व प्रसिद्ध उद्योगपति अतुल लढ्ढा नोएडा रहेंगे। भारत भारती के सचिव मोहन नागर व प्राचार्य राहुलदेव ठाकरे ने जिलेवासियों से इस महानाट्य को देखने समय पूर्व पहुँचने का अनुरोध किया है।
प्रशासन ने की चाक-चौबंद सुरक्षा
भारत भारती परिसर में राजमार्ग से प्रवेश के लिए तीन मार्ग बनाए गए हैं, जिसमे पहला स्काउट रोड, दूसरा आवासीय विद्यालय मार्ग तथा तीसरा ग्रामीण विद्यालय मार्ग होगा। जहाँ भरत और माधव खेल मैदानों पर वाहन पार्किंग की व्यवस्था है। पार्किंग से कार्यक्रम स्थल की दूरी केवल पचास मीटर है। जहाँ स्वर्ण जयन्ती मैदान पर कुर्सियों पर महिला एवं पुरुष दर्शकों के बैठने की पृथक.पृथक व्यवस्था की गई है। विद्यालय परिवार ने आग्रह किया है कि दर्शक दिन के उजाले में सायं 6 बजे के पूर्व अपना स्थान ग्रहण कर लें । तथा कार्यक्रम मुक्ताकाश मंच पर होने से गर्म कपड़े पहनकर आएं।
भारत भारती पहुंचे देश भर के 400 प्रतिनिधि
इस बीच संघ के त्रिदिवसीय ग्राम विकास मिलन कार्यक्रम में देशभर से चार सौ से अधिक प्रतिनधि भारत भारती पहुँच चुके है । जहाँ वे आज सुबह 10 बजे भारत भारती में परिसर में चल रहे जैविक कृषि, जल प्रबन्धन, गौशाला, व्यावसायिक प्रशिक्षण, आवासीय विद्यालय, ग्रामीण विद्यालय, वनौषधि केंद्र आदि गतिविधियों का अवलोकन करेंगे तथा अपराह्न 1 बजे से 5 बजे तक विद्या भारती की जनजाति शिक्षा के एकल विद्यालयों द्वारा ग्रामों किये जा रहे ग्राम स्वावलम्बन के प्रयोग देखने दस ग्रामों में जाकर ग्रामीणों से चर्चा करेंगे। ग्राम विकास की यह बैठक 2 फरवरी से 4 फरवरी तक चलेगी। जिसमे मोहन भागवत पूरे समय उपस्थित रह्वहेंगे।
Published on:
02 Feb 2018 11:52 am
बड़ी खबरें
View Allबेतुल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
