जिला कलेक्टर से शिकायत के बाद भी ग्राम चांदू के हाई स्कूल में पदस्थ शिक्षकों की कार्यप्रणाली में कोई सुधार नहीं हो सका है। आज भी शिक्षक अपडाउन करते हैं जिसके कारण वे १२ बजे स्कूल पहुंचते हैं और 3.30 बजे स्कूल की छुट्टी कर मुख्यालय छोड़ देते हैं। यह स्थिति रोजाना की है। इसका सीधा असर बच्चों की पढ़ाई पढ़ रहा है। बंद स्कूल की शिकायत के बाद जनपद अध्यक्ष ने पंचनामा बनवाया हौर इसकी शिकायत कलेक्टर से करने की बात कहीं है। दरअसल गत दिवस सीएफटी के बैठक के दौरान ग्रामीण के द्वारा हाई स्कूल चंदू के शिक्षकों के खिलाफ शिकायत की गई थी जिसमे बताया गया था कि शिक्षक 11.45 बजे स्कूल पहुंचते हैं और करीब 3.30 बजे तक मुख्यालय छोड़ देते हैं। शिकायत के बाद कलेक्टर द्वारा हाईस्कूल चांदु के स्टाफ को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था इसके पश्चात भी शिक्षकों की कार्य प्रणाली में सुधार नहीं आया है। 29 जुलाई को ग्राम नांदा के सुभाष पांसे अपने परिजन छात्र की टीसी निकालने हाई स्कूल पहुंचे थे, लेकिन वहां 11.45 बजे तक कोई शिक्षक नहीं आया था। उन्होंने इसकी शिकायत जनपद अध्यक्ष भीमपुर को जानकारी दी गई जिसके पश्चात जनपद अध्यक्ष द्वारा महेंद्र आर्य चांदू को इस संबंध में अवगत कराया। उन्होंने मौके पर पहुंचे एवं पंचनामा तैयार किया। करीब 11.45 बजे शिक्षक जगदीश मोहन एवं सुजाने स्कूल आए जब उपस्थित ग्रामीणों ने शिक्षकों से देरी से स्कूल का आने कारण पूछा तो शिक्षक भड़क गए और उन्होंने कहा कि उनका स्कूल आने का समय यही है। ग्रामीणों ने बताया कि चांदू हाईस्कूल की अव्यवस्था में सुधार की मांग को लेकर कलेक्टर को पंचनामा सौंपा जाएगा।